स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) फिट हो गई हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में उनकी वापसी हो गई है. दरअसल सेहत खराब होने के कारण मांधना सीरीज के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थी. मांधना खराब फॉर्म से जूझ रहीं शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की जगह टीम में आईं. वहीं दूसरे वनडे में श्रेयांका पाटिल ने वनडे में डेब्यू किया. उन्होंने साइका इशाक को रिप्लेस किया. इशाक ने पिछले मुकाबले में ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं पाटिल ने मुंबई के इसी वानखेड़े स्टेडियम में अपना पिछला मैच इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था. जिसमें उन्होंने 19 रन पर तीन विकेट लिए थे.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया, स्मृति मांधना, ऋचा घोष, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, श्रेयांका पाटिल
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा जोर का झटका, तूफानी तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर
पहले पानी, फिर खाना, फिर पानी... यूरिन सैंपल के लिए भारतीय खिलाड़ी को किया गया परेशान, तीन घंटे तक चला 'ड्रामा'
AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान को आउट करार देने से बौखलाया पाकिस्तान, ICC से करेगा अंपायर्स की शिकायत