ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत दौरे पर महिला टीम इंडिया (India Women vs Australia Women) को लगातार दूसरे वनडे मैच में तीन रन से हराया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने जहां 2-0 से सीरीज पर कब्ज़ा जमा डाला. वहीं लगभग जीते हुए मैच में महिला टीम इंडिया को हार मिली तो कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) निराश नजर आई और उन्होंने बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए बड़ी बात कह डाली.
ऑस्ट्रेलिया के सामने 259 रनों के चेज में महिला टीम इंडिया को एक समय 37 गेंद में 41 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 5 विकेट शेष थे. महिला टीम इंडिया के लिए अंत तक दीप्ति शर्मा ने 36 गेंद में एक चौके से 24 रन की नाबाद पारी खेली मगर जीत नहीं दिला सकी और भारत को तीन रन की नजदीकी हार से सीरीज भी गंवानी पड़ गई.
हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा ?
इस तरह महिला टीम इंडिया की हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमने बढ़िया गेंदबाजी की और हम जानते थे कि विकेट निकालते रहना है. मैं जानती हूं कि ऑस्ट्रेलिया हमारे हाथ से मैच छीनकर ले गई. लेकिन हमें थोड़ी मैच अवेयरनेस सीखनी होगी, खासकर जब चेज के दौरान मिडिल ओवर्स का फेस आता है. यहीं पर हम मैच में पीछे रह गए.
महिला टीम इंडिया ने टपकाए 7 कैच
महिला टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने जहां 5 विकेट हॉल लिया. वहीं टीम ने एक पारी में कुल साथ कैच भी टपकाए. इस पर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि कैच छोड़ना खेल का हिस्सा है लेकिन उसके बाद वापसी करना काफी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें :-
INDW vs AUSW : रिचा घोष की 96 रनों की पारी गई बेकार, महिला टीम इंडिया को जीते हुए मैच में 3 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को कंधे पर गेंद से लगी चोट, दर्द से कराह उठे, नहीं कर सके बॉलिंग, दूसरे टेस्ट से बाहर!
'उसे घर में टोटके करना...', केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के स्टेडियम नहीं आने पर किया बड़ा खुलासा