टीम इंडिया ने बनाया घटिया फील्डिंग का रिकॉर्ड, एक के बाद एक छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई मौज

टीम इंडिया ने बनाया घटिया फील्डिंग का रिकॉर्ड, एक के बाद एक छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई मौज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फील्डिंग काफी खराब रही है.

Highlights:

भारत की ओर से स्मृति मांधना ने सबसे ज्यादा दो कैच छोड़े.

हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया और स्नेह राणा ने एक-एक कैच छोड़ा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे मुकाबले में तीन रन की करीब हार झेलनी पड़ी. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम 258 रनों का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 255 रन ही बना सकी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टीम इंडिया को इस मुकाबले में खराब फील्डिंग, लगातार कैच टपकाना और लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब कैलकुलेशन महंगा पड़ गया. भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में कुल सात कैच टपकाए और इनमें से ज्यादातर तो बहुत आसान थे. पहले वनडे में भी टीम इंडिया ने इसी तरह की गड़बड़ी की थी. देखिए दूसरे वनडे में कब, किसने और कैसे टपकाए कैच?

 

सबसे पहले मैच की दूसरी ही गेंद पर अमनजोत कौर ने शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर फीब लिचफील्ड का कैच छोड़ा. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने रेणुका सिंह की गेंद को मिड ऑफ की तरफ मारा और शॉट सीधे भारतीय खिलाड़ी की तरफ गया. अमनजोत ने डाइव लगाई लेकिन कैच हाथ नहीं आया. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका ने फिर से मौका बनाया. इस बार स्मृति मांधना ने कैच छोड़ दिया. लिचफील्ड को दूसरा जीवनदान मिला. इस बार शॉट मिड ऑफ पर था और मांधना गेंद तक पहुंच गई लेकिन उसे पकड़ नहीं सकी. आठवें ओवर में भारत के पास फिर से मौका आया. पूजा वस्त्राकर की गेंद लिचफील्ड के बल्ले का किनारा लेकिन पहली स्लिप में गई. मगर तानिया भाटिया इसे लपक नहीं सकीं. उन्होंने दो बार कोशिश की मगर लिचफील्ड को तीसरा जीवनदान मिल गया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के तीन कैच 0, 9 और 15 के निजी स्कोर पर छूटे. वह आखिर में 63 रन बनाकर आउट हुईं.

 

पैरी और सदरलैंड को भी मिला जीवनदान

 

17वें ओवर में एलिस पैरी को भारत ने जीवनदान दिया. स्नेह राणा की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सामने की तरफ शॉट लगाया. गेंद सीधे बॉलर के सिर की तरफ गईं लेकिन स्नेह सिर्फ हाथ लगा पाईं और गेंद आगे निकल गई. पैरी अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुईं. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने मौका बनाया और एनाबेल सदरलैंड को फंसा लिया. लेकिन मांधना ने मिडविकेट पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया. सदरलैंड ने 23 रन की पारी खेली.

 

हरमनप्रीत और दीप्ति ने भी टपकाए कैच

 

48वें ओवर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने भी कैच टपकाया. उन्होंने मिडविकेट इलाके में अलाना किंग का शॉट उनके पास आया और दोनों हाथों से उन्हें इसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन गेंद फिसल गई. इस कैच के छूटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में बैठी ग्रेस हैरिस अपनी हंसी नहीं रोक पाई. यह कैच वस्त्राकर की गेंद पर छूटा. 49वें ओवर की पहली गेंद पर अलाना किंग को फिर से जीवनदान मिला. इस बार दीप्ति शर्मा ने कैच छोड़ा. रेणुका की गेंद पर अलाना ने हवाई शॉट खेला लेकिन दीप्ति इसे पकड़ नहीं सकी. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए भिड़ीं, सिर में चोट लगने से एक मैच से बाहर, भेजना पड़ा अस्पताल
INDW vs AUSW : 3 रन की हार से सीरीज गंवाने के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत का छलका दर्द, कहा - चेज में हमें अब...
IND vs SA : रोहित शर्मा ने अकेले मुकेश को किया तैयार, द्रविड़ की शरण में गए यशस्वी, दूसरे टेस्ट की Playing XI पर मिला बड़ा संकेत