INDW VS AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत एंड कंपनी को तीसरे वनडे में दी 190 रन से करारी शिकस्त, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

INDW VS AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत एंड कंपनी को तीसरे वनडे में दी 190 रन से करारी शिकस्त, 3-0 से किया क्लीन स्वीप
फिबी लिचफील्ड और एलिसा हीली

Highlights:

भारतीय महिला टीम को तीसरे वनडे में मिली हार

ऑस्ट्रेलिया ने 190 रन से दी मात

ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से किया व्हाइटवॉश

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओपनर फिबी लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक ठोक टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के आगे हरमनप्रीत एंड कंपनी पूरी तरह पस्त दिखी और टीम को तीसरे वनडे में 190 रन से हार मिली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. दोनों टीमों के बीच मुंबई के मैदान पर ये मुकाबला खेला गया. लिचफील्ड ने 125 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने कप्तान एलिसा हीली के साथ 189 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. टीम ने 50 ओवरों में भारत के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन ठोके.  इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 32.4 ओवरों में ही 148 रन पर ढेर हो गई.

 

 

 

लिचफील्ड का धमाल


भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ी लिचफील्ड की बल्लेबाजी


लिचफील्ड और हीली की बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाजों की एक न चल पाई. दोनों ओपनर्स ने बाउंड्री से बात करना शुरू कर दिया था. आक्रामक बल्लेबाजी का ये नतीजा था कि दोनों ने मिलकर 16 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया था. 24वें ओवर में दोनों ने 150 रन का आंकड़ा पार कर दिया था. हालांकि इसके बाद हीली 82 रन की धांसू पारी खेल आउट हो गईं जबकि लिचफील्ड ने कमाल दिखाना जारी रखा. लिचफील्ड ने महिला वनडे में अपना दूसरा शतक पूरा किया. इस बल्लेबाज ने 125 गेंद पर 119 रन बनाए. बल्लेबाज ने 16 चौके और 1 छक्का लगाया.

 

3-0 से सीरीज क्लीन स्वीप


भारतीय महिला टीम को लगातार तीन वनडे में करारी हार झेलनी पड़ी है. जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा और किसी बल्लेबाज का आक्रामक तेवर नहीं दिखा और पूरी महिला टीम हर मोर्चे पर फेल होती नजर आई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया की बल्लेबाज टिक नहीं पाईं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलाना किंग ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया. इस गेंदबाज ने 5 ओवरों में 21 रन दिए और 2 अहम विकेट लिए. इसके अलावा जॉर्जिया वेयरहैम ने भी 3 विकेट लिए.  भारत की तरफ से स्मृति मांधना ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए.

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हर खिलाड़ी ने कमाल किया. लिचफील्ड ने दूसरा वनडे शतक ठोका. इससे पहले ये युवा बल्लेबाज पहले और दूसरे वनडे में अर्धशतक ठोक चुकी थी. पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पूरी कंट्रोल में दिखी. वहीं निचले क्रम में भी गार्डनर, सदरलैंड और एलाना किंग ने 30, 23 और 26 रन की मददगार पारी खेली. 
 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: क्या बदल जाएगा नंबर 3 पर फेल रहने वाले शुभमन गिल का बैटिंग ऑर्डर? रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा संकेत

IND vs SA: केपटाउन मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर बड़ा बयान, कहा- ये एक दो देश नहीं...

IND vs SA: जिस मैदान पर किया डेब्यू उसी पर 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, लेने हैं सिर्फ इतने विकेट