INDW vs AUSW : एलिस पेरी ने T20I मैच में उतरते ही जड़ा खास 'तिहरा', मिताली राज के क्लब में बनाई जगह

INDW vs AUSW : एलिस पेरी ने T20I मैच में उतरते ही जड़ा खास 'तिहरा', मिताली राज के क्लब में बनाई जगह
एलिस पेरी

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने रचा इतिहास

300वां मैच खेलते ही मिताली राज के क्लब में बनाई जगह

महिला टीम इंडिया (India Women vs Australia Women) के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई. ठीक उसी समय उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. एलिस पेरी अब ऑस्ट्रेलिया के लिए 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं. जबकि 300वें अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलते ही पैरी ने मिताली राज के एक ख़ास क्लब में जगह बना डाली.

 

पेरी ने रचा इतिहास 


हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एलिस पेरी ने जैसे ही दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कदम रखा, वह उनके करियर का 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच बन गया. इसके साथ ही वह महिला क्रिकेट में 300 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच अपने देश के लिए खेलने वाली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इस लिस्ट में सबसे अधिक 333 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ मिताली राज का नाम शामिल है.

 

 

सबसे अधिक महिला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली खिलाड़ी :- 


333 मैच - मिताली राज (भारत)
309 मैच - शार्लेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
309 मैच - सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
300 मैच - एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)

 

17 साल पहले किया था डेब्यू 


ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली पेरी को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 17 साल लग गए. इस दौरान पेरी ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट, 141 वनडे और 147 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. जिसमें उनके नाम 925 रन टेस्ट, 3852 रन वनडे और 1774 से अधिक रन टी20 में दर्ज हैं. वहीं महिला टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर नजर डालें तो भारत ने पहले मैच में जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

साउथ अफ्रीका में हुई अनदेखी, टेस्ट सीरीज छोड़ घर लौटने वाले इशान किशन अब टीम इंडिया से बाहर, फैंस ने BCCI से मांगा जवाब

'खिलाड़ी, बोर्ड और कोच ज्यादा पैसों की तरफ ही झुकेंगे', भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ होने के दिग्‍गज का बड़ा बयान

IND vs AFG : भारत-अफगानिस्तान सीरीज में रोहित और विराट की वापसी, मगर राहुल को नहीं मिली जगह, बुमराह सहित ये 7 बड़े नाम गायब