INDW vs AUSW : मांधना और शेफाली के तूफ़ान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, महिला टीम इंडिया ने 9 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

INDW vs AUSW : मांधना और शेफाली के तूफ़ान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, महिला टीम इंडिया ने 9 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा

Highlights:

महिला टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

तीन मैचों की टी20 सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे सीरीज में मिलने वाली करारी हार के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (India Women vs Australia Women) ने टी20 सीरीज में दमदार वापसी कर डाली. महिला टीम इंडिया ने पहले तितस साधू (4 विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाजी से जहां ऑस्ट्रेलिया को 141 रनों पर समेटा. वहीं इसके बाद स्मृति मांधना (54) और शेफाली वर्मा (64) की तूफानी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से खदेड़ डाला. जिससे महिला टीम इंडिया ने मुंबई के मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना डाली.

 

शेफाली और मांधना ने खेली धमाकेदार पारी 


142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया की विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा ने शुरू से आक्रामक शॉट्स लगाए. वहीं मांधना ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और उसके बाद तेजी से रन बटोरे. इन दोनों महिला बैटर्स ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को तहस-नहस कर डाला. हालांकि जीत के करीब मांधना 52 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 54 रन बनाकर आउट हो गई. जिससे 137 रनों की ओपनिंग साझेदारी का अंत हुआ. हालांकि शेफाली 44 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के से 64 रन बनाकर नाबद लौटी. जिससे महिला टीम इंडिया ने 17.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक विकेट सिर्फ जॉर्जिया वेयरहैम ने लिया.

 

तितस साधू के कहर से ऑस्ट्रेलिया 3 साल बाद हुई ऑलआउट  


मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया. इसका फायदा महिला टीम इंडिया की तेज गेंदबाज तितस साढू ने उठाया और उन्होंने आते ही तीन बड़े झटके दे डाले. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक समय 6 ओवरों में ही 44 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद फीबी लिचफील्ड और एल्स पेरी ने टीम को संभाला. इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई. तभी 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 49 रन बनाकर लिचफील्ड चलती बनी. जबकि 30 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 37 रनों की पारी लेरी ने खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवरों में ऑलआउट होने तक 141 रन बनाए. महिला टीम इंडिया के लिए चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर चार विकेट झटके. जबकि दो-दो विकेट श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने चटकाए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2020 के बाद और पहली बार महिला टीम इंडिया के सामने टी20 मैच में ऑलआउट हुई.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG T20 सीरीज में कौन होगा भारत का कप्तान? तीन नए नामों समेत ये चार खिलाड़ी रेस में शामिल
T20 World Cup 2024 Schedule जारी, कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट, ग्रुप और टीमें
किसान के बेटे ने किया कमाल, 12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करके तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड!