ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलने वाली हार के बाद महिला टीम इंडिया (India Women vs Australia Women) ने दमदार पलटवार किया. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने 9 विकेट से बुरी तरह हार का स्वाद चखाया. जिसमें महिला टीम इंडिया के लिए तितस साधू ने चार विकेट लेकर उसे 141 रनों पर ही रोक दिया. जिसके चलते साधू को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया तो उन्होंने महिला टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का बड़ा राज खोल डाला.
साधू ने 4 विकेट लेने के बाद क्या कहा ?
साधू ने चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर चार विकेट झटके. इसके लिये जीत के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड लेने आई साधू ने कहा कि हमारी टीम का एक रिवाज है कि जो कोई भी खिलाड़ी ये अवॉर्ड जीतता है, उसे मैच के बाद पार्टी देनी पड़ती है. अब मुझे पार्टी देनी पड़ेगी. ये काफी लंबी सीरीज थी और मैं टेस्ट के बाद वनडे सीरीज के दौरान भी टीम के साथ डगआउट में बैठी थी. इसलिए जब भी मौका मिले तो आपको तैयार रहना होता है. मैं बहुत खुश हूं कि जीत में योगदान दे सकी. गेंदबाजी के लिए ये एक बेहतरीन विकेट था. हमने ज्यादातर स्लोवर गेंदों का इस्तेमाल किया, जिससे सफलता मिली. टॉस जीतकर गेंदबाजी करना सही फैसला रहा.
ये भी पढ़ें :-
युवराज सिंह के पंजे से 96 रन पर सिमटा चंडीगढ़, कौशिक ने 7 विकेट लेकर पंजाब पर कसा शिकंजा
IND vs AFG T20 सीरीज में कौन होगा भारत का कप्तान? तीन नए नामों समेत ये चार खिलाड़ी रेस में शामिल
T20 World Cup 2024 Schedule जारी, कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट, ग्रुप और टीमें