ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लेने वाली साधू ने खोला ड्रेसिंग रूम का बड़ा राज, कहा - पार्टी देनी पड़ेगी क्योंकि...


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लेने वाली साधू ने खोला ड्रेसिंग रूम का बड़ा राज, कहा - पार्टी देनी पड़ेगी क्योंकि...
महिला टीम इंडिया के साथ तितस साधू

Highlights:

महिला टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

भारत के लिए तितस साधू ने चटकाए चार विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलने वाली हार के बाद महिला टीम इंडिया (India Women vs Australia Women) ने दमदार पलटवार किया. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने 9 विकेट से बुरी तरह हार का स्वाद चखाया. जिसमें महिला टीम इंडिया के लिए तितस साधू ने चार विकेट लेकर उसे 141 रनों पर ही रोक दिया. जिसके चलते साधू को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया तो उन्होंने महिला टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का बड़ा राज खोल डाला.

 

साधू ने 4 विकेट लेने के बाद क्या कहा ?


साधू ने चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर चार विकेट झटके. इसके लिये जीत के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड लेने आई साधू ने कहा कि हमारी टीम का एक रिवाज है कि जो कोई भी खिलाड़ी ये अवॉर्ड जीतता है, उसे मैच के बाद पार्टी देनी पड़ती है. अब मुझे पार्टी देनी पड़ेगी. ये काफी लंबी सीरीज थी और मैं टेस्ट के बाद वनडे सीरीज के दौरान भी टीम के साथ डगआउट में बैठी थी. इसलिए जब भी मौका मिले तो आपको तैयार रहना होता है. मैं बहुत खुश हूं कि जीत में योगदान दे सकी. गेंदबाजी के लिए ये एक बेहतरीन विकेट था. हमने ज्यादातर स्लोवर गेंदों का इस्तेमाल किया, जिससे सफलता मिली. टॉस जीतकर गेंदबाजी करना सही फैसला रहा.

 

 

महिला टीम इंडिया की धमाकेदार जीत 


वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान में साधू के चार विकेट से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पहले खेलते हुए किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में साल 2020 के बाद पहली बार ऑलआउट हुई. इसके बाद महिला टीम इंडिया के लिए सलामी बैटर स्मृति मांधना (54) और शेफाली वर्मा (64 रन नाबाद) ने पहले विकेट के लिए ओपनिंग में 137 रनों की साझेदारी निभाकर मैच को हल्का कर डाला. जिससे महिला टीम इंडिया ने 17.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराने के साथ तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

युवराज सिंह के पंजे से 96 रन पर सिमटा चंडीगढ़, कौशिक ने 7 विकेट लेकर पंजाब पर कसा शिकंजा

IND vs AFG T20 सीरीज में कौन होगा भारत का कप्तान? तीन नए नामों समेत ये चार खिलाड़ी रेस में शामिल
T20 World Cup 2024 Schedule जारी, कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट, ग्रुप और टीमें