IND vs AUS: भारत में वनडे सीरीज खेल रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर गिरी गाज, ICC ने दो दिन बाद दी सजा, जानें क्‍या है मामला

IND vs AUS: भारत में वनडे सीरीज खेल रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर गिरी गाज, ICC ने दो दिन बाद दी सजा, जानें क्‍या है मामला
एलिस पैरी और बेथ मूनी

Story Highlights:

भारत ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 102 रन से हराया था.

रनों के लिहाज से ऑस्‍ट्रेलिया की यह सबसे बड़ी हार थी.

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए इस वक्‍त भारत में है. दोनों टीमों के बीच सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर को सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलिया पर आईसीसी की गाज गिरी है. आईसीसी ने ऑस्‍ट्रेलिया को  कड़ी  सजा दी है.

Asia cup 2025: कुलदीप यादव के बचपन का दोस्‍त है ओमान का विकेटकीपर, दिन में डाटा ऑपरेटर का काम तो रात में करता है क्रिकेट प्रैक्टिस

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम पर मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए शुक्रवार को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को दूसरे वनडे मैच में 102 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो रनों के लिहाज से उनकी सबसे बड़ी हार थी. इस हार के दो दिन बाद ऑस्‍ट्रेलिया को सजा मिली.

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे, जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी ने उस पर यह जुर्माना लगाया. आईसीसी ने एक बयान में कहा-