क्या शोएब मलिक को मैच फिक्सिंग के चलते बांग्लादेश प्रीमियर लीग से निकाला गया? टीम मालिक का बयान आया सामने

क्या शोएब मलिक को मैच फिक्सिंग के चलते बांग्लादेश प्रीमियर लीग से निकाला गया? टीम मालिक का बयान आया सामने
शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बैरिसाल टीम का हिस्सा थे.

Highlights:

Shoaib Malik: शोएब मलिक का बांग्लादेश प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया.

Shoaib Malik: बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम फॉर्च्यून बैरिसाल के मालिक ने मलिक से जुड़ी अफवाह पर सफाई दी.

Shoaib Malik Fixing: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद शोएब मलिक मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. निजी जिंदगी में भले ही वो खुश हों लेकिन क्रिकेट में उनके लिए सबकुछ खराब होता जा रहा है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बैरिसाल की तरफ से खेलने वाले शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया. अफवाह उड़ी कि शोएब को लेकर फ्रेंचाइज को मैच फिक्सिंग का शक हुआ. खुलना टाइगर्स के खिलाफ मुकाबले में मलिक ने एक ही ओवर मे तीन नो बॉल फेंकी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था और सभी ने कहा था कि मलिक की फिक्सिंग को लेकर जांच होनी चाहिए.

 

इस मामले पर अब बैरिसाल टीम के मालिक मिजानुर रहमान का बयान सामने आया है. उन्होंने मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते शोएब का कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के दावों को खारिज किया. उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा, ‘शोएब मलिक से जुड़ी अफवाह पर मुझे भारी खेद है. वह एक महान खिलाड़ी है. उसने हमारे लिए अपना बेस्ट दिया. इसलिए हमें विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए. हम लगातार दो मैच हार गए थे इसलिए हमें आगे के मैचों पर ध्यान देना चाहिए और उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे.’

 

 

 

 

नो बॉल की कहानी


दोनों टीमों के बीच मैच में तमीम इकबाल ने पावरप्ले में शोएब मलिक से गेंदबाजी करवाई. पहली गेंद पर अनामुल हक ने सिंगल लिया. इसके बाद एविन लुईस ने उन्हें बाउंड्री मारी. तीन गेंद बाद मलिक 5 रन खा चुके थे. इसके बाद मलिक ने नो बॉल फेंकी. अगली गेंद उन्होंने डॉट करवाई और फिर पांचवीं गेंद पर लुईस फिर रन लेने से चूक गए. मलिक अब तक 5 गेंद पर 5 रन खा चुके थे. लेकिन वो जिस तरह से ओवर खत्म करना चाहते थे वैसा नहीं हो पाया और उन्होंने एक बार फिर नो बॉल डाल दी. इस बॉल पर बल्लेबाज को फ्री हिट मिली. लुईस ने इस गेंद पर बाउंड्री लगाई. हालांकि आखिरी गेंद फेंकने के चक्कर में उन्होंने फिर से नो बॉल फेंक दी.  आखिरी गेंद पर लुईस ने उन्हें करारा छक्का लगाया. पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर को एक ओवर में कुल 18 रन पड़े जिसमें तीन नो बॉल शामिल थे.

 

बता दें कि शोएब मलिक ने हाल ही में पाकिस्तान की एक्टर सना जावेद से शादी रचाई थी और सानिया मिर्जा से अलग हुए थे. इसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. फॉर्च्यून बरिशल के मालिक मिजानूर रहमान ने फिक्सिंग का शक होते ही मलिक के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया. इसका मतलब ये है कि वो अब लीग में आगे के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. फार्च्यून की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले हैं जिसमें एक में जीत और दो में हार मिली है. फिलहाल टीम पाइंट्स टेबल में बेहद नीचे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

174 रनों के चेज में सिर्फ 16 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिल गया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, जानिए क्यों

Naushad Khan: भाइयों ने ठोका शतक तो गर्व से फूला पिता का सीना, BCCI पर कसा तंज, कहा- मैं जीने का…