Ashwin, IND vs BAN : अश्विन के शतक की उनके पिता ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, दिनेश कार्तिक ने बताई अंदर की बात

Ashwin, IND vs BAN : अश्विन के शतक की उनके पिता ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, दिनेश कार्तिक ने बताई अंदर की बात
IND vs BAN टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद अश्विन

Highlights:

Ashwin Century : अश्विन के पिता ने की थी बड़ी भविष्यवाणी

Ashwin Century : दिनेश कार्तिक ने उनसे बातचीत का खोला राज

Ashwin Century : बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान में टीम इंडिया के एक समय 144 रन पर छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अपने होम ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरे आर. अश्विन काफी शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे. इसी बीच अश्विन जब चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन 40 रन के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे. तभी टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान अश्विन के पिता (रविचंद्रन) से हुई बातचीत का खुलासा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


दिनेश कार्तिक ने अश्विन के पिता की बताई भविष्यवाणी

 

अश्विन और जडेजा 144 रन पर छह विकेट गिरने के बाद चेन्नई के मैदान में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. अश्विन जब 40 रन के स्कोर पर थे, तभी दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान उनके पिता जो खुद चेन्नई टेस्ट मैच देखने के लिए मैदान में थे. उनके साथ हुई बातचीत को लेकर कहा,

 

मैं उनके पिता से बात कर रहा था, क्योंकि हमारा रूम काफी करीब है. वह काफी रिलैक्स मोड में नजर आ रहे थे. उन्होंने मुझसे बातचीत के दौरान कहा कि दिनेश क्या लगता है, भारत 200 के पार जा पाएगा. इस पर मैंने कहा कि हां आराम से. इसके आगे फिर उन्होंने कहा कि हां मेरा बेटा आज देखना कुछ करेगा. वह अभी भी मैच देख रहे हैं और ऐसा कई सालों से करते आ रहे हैं. वो इस गेम के काफी शौक़ीन हैं और अक्सर फर्स्ट डिवीजन क्रिकेट में जहां अश्विन नहीं भी होते हैं तो वह गेम देखते हुए नजर आते रहते हैं.

 

 

अश्विन ने शतक से पिता की बात को किया सच 


दिनेश कार्तिक ने जब ये बात बताई तो अश्विन ने इसे मैदान में सही साबित करके दिखाया. अश्विन ने पहले दिन शानदार बल्लेबाज करते हुए 108 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 100 रन के साथ टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां शतक जमाया. जबकि पहले दिन नाबाद भी रहे. दूसरे दिन अश्विन ने आउट होने तक 113 रन की बेहतरीन पारी खेली और जडेजा (86) के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी से टीम इंडिया की वापसी कराई. जिससे भारत ने पहली पारी में 376 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. बांग्लादेश के लिए पांच विकेट हॉल हसन महमूद ने लिया और भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इस कारनामे को अंजाम देने वाले वह पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Akash Deep : आकाश दीप ने 2 गेंद पर घातक गेंदबाजी से दो बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड, गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल हुए खुश, देखें Video

IND vs BAN : अश्विन के शतक से भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन, हसन महमूद ने पांच विकेट हॉल लेकर रचा इतिहास

Rohit-Virat : विराट कोहली और रोहित शर्मा बांग्लादेश के सामने निकले फ्लॉप तो संजय मांजरेकर ने लगाई क्लास, कहा - इन दोनों को अब…