Ashwin Century : बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान में टीम इंडिया के एक समय 144 रन पर छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अपने होम ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरे आर. अश्विन काफी शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे. इसी बीच अश्विन जब चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन 40 रन के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे. तभी टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान अश्विन के पिता (रविचंद्रन) से हुई बातचीत का खुलासा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
दिनेश कार्तिक ने अश्विन के पिता की बताई भविष्यवाणी
अश्विन और जडेजा 144 रन पर छह विकेट गिरने के बाद चेन्नई के मैदान में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. अश्विन जब 40 रन के स्कोर पर थे, तभी दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान उनके पिता जो खुद चेन्नई टेस्ट मैच देखने के लिए मैदान में थे. उनके साथ हुई बातचीत को लेकर कहा,
मैं उनके पिता से बात कर रहा था, क्योंकि हमारा रूम काफी करीब है. वह काफी रिलैक्स मोड में नजर आ रहे थे. उन्होंने मुझसे बातचीत के दौरान कहा कि दिनेश क्या लगता है, भारत 200 के पार जा पाएगा. इस पर मैंने कहा कि हां आराम से. इसके आगे फिर उन्होंने कहा कि हां मेरा बेटा आज देखना कुछ करेगा. वह अभी भी मैच देख रहे हैं और ऐसा कई सालों से करते आ रहे हैं. वो इस गेम के काफी शौक़ीन हैं और अक्सर फर्स्ट डिवीजन क्रिकेट में जहां अश्विन नहीं भी होते हैं तो वह गेम देखते हुए नजर आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें :-