IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान में 19 सितंबर से खेला जाना है. जिसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जहां 17 सितंबर को ही बता दिया था कि केएल राहुल की जगह पक्की है. इसके बाद 18 सितंबर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से किन दो खिलाड़ियों का पत्ता कटेगा, उन युवा खिलाडयों के नाम भी बता दिए हैं.
गौतम गंभीर ने किसका लिया नाम
दरअसल, इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलकर चोटिल होने वाले केएल राहुल की सात महीने बाद टेस्ट टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय हो चुकी है. जबकि राहुल के आने से युवा खिलाड़ी सरफराज खान का पत्ता कट सकता है और ऋषभ पंत की वापसी से ध्रुव जुरेल को भी बाहर बैठना पड़ सकता है. इन दोनों का नाम लेते हुए गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
हम किसी को ड्रॉप नहीं करते हैं और टीम में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. इसलिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को अपने मौके के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
गंभीर ने आगे टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा,
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और सिराज.
ये भी पढ़ें :-