IND vs BAN: दिल्ली में टीम इंडिया का T20I रिकॉर्ड चौंका देगा! 7 साल में खेले हैं 3 मैच और रहा है ऐसा घटिया हाल

IND vs BAN: दिल्ली में टीम इंडिया का T20I रिकॉर्ड चौंका देगा! 7 साल में खेले हैं 3 मैच और रहा है ऐसा घटिया हाल

Highlights:

भारत ने दिल्ली में अभी तक तीन टी20 मुकाबले खेले हैं और केवल एक में जीत मिली है.

बांग्लादेश ने भारत को टी20 में एक ही बार हराया है और वह जीत उसे दिल्ली में ही मिली थी.

भारत और बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीमें तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में दिल्ली में टकराएंगी. 9 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे से यह मैच होगा. भारत ने ग्वालियर में खेला गया पहला मुकाबला जीता था. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम कोशिश करेगी कि दिल्ली में ही सीरीज कब्जा ली जाए. लेकिन ऐसा करना आसान नहीं रहने वाला है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. दूसरे टी20 से पहले जानिए दिल्ली में कैसा है भारत का टी20 रिकॉर्ड.

भारत ने 2017 में दिल्ली में पहली बार खेलते हुए न्यूजीलैंड को 53 रन से मात दी. इसके बाद बांग्लादेश से 2019 व साउथ अफ्रीका से 2022 में उसे सात-सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए भारत 148 रन बना सकी थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत कप्तान थे और तब टीम इंडिया 211 रन बनाने के बाद लक्ष्य नहीं बचा सकी थी. आखिरी बार जब दिल्ली में टी20 इंटरनेशनल मैच हुआ था तब कुल 400 रन बने थे. ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बैटिंग को मदद करती है.

भारत ने लगातार दो टी20 दिल्ली में गंवाए

 

दिल्ली में 2016 से टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन भारतीय टीम ने अपना पहला मैच 2017 में यहां खेला. उसे मिलाकर पिछले सात साल में भारत ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैच दिल्ली में खेले हैं. इनमें से केवल एक में ही उसे जीत मिली है. बाकी दो में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने दिल्ली में केवल न्यूजीलैंड के सामने मुकाबला जीता है. इसके बाद बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से शिकस्त मिली. दोनों ही बार उसे पहले बैटिंग करते हुए हार मिली है. अब बांग्लादेश के साथ उसकी यहां पर दोबारा टक्कर है. 

बांग्लादेश ने भारत को टी20 में एक ही बार हराया है और वह जीत उसे दिल्ली में ही मिली थी. इस लिहाज से मेहमान टीम फिर से उम्मीद करेगी कि दूसरी जीत भी यहीं हासिल की जाए.