भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के शुरुआती दो दिन बारिश ने खलल डाला, जिस वजह से फैंस भी काफी निराश हैं. पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया. जबकि दूसरे दिन के खेल को एक भी गेंद फेंके बिना पूरी तरह से रद्द कर दिया गया. अब फैंस को इस बात की भी चिंता है कि कहीं बारिश के कारण पूरा मैच ना धुल जाए.
अगले तीन दिन के मौसम की बात करें Accuweather.com के अनुसार कानपुर में तीसरे दिन भी बारिश की आशंका है. मैच के दिन 59 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. 35 फीसदी बादल छाए रहने के साथ आंधी-तूफान आने की भी 14 प्रतिशत आशंका है. मैच के चौथे और 5वें दिन मौसम बेहतर रहने की उम्मीद है. एक्यूवेदर के अनुसार दोनों दिन 5 फीसदी और 6 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. इसलिए आखिरी के दो दिन पूरे दिन का खेल देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि मैच के पूरी तरह धुलने की आशंका कम है.
पहले दिन 35 ओवर का खेल
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हालांकि बारिश के कारण पहले दिन भी महज 35 ओवर का ही खेल हो पाया है. बारिश के कारण 35 ओवर के बाद स्टंप करने का फैसला लिया है. बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. आकाश दी ने पहले सेशन में ही मेहमान टीम को 29 रन पर दो झटके दिए.
आकाश दीप ने लिए शुरुआती दो विकेट
आकाश दीप ने सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को पवेलियन भेजा. जाकिर तो 24 गेंदों पर अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं शादमान ने 24 रन बनाए. इसके बाद मोमिनुल हक ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के साथ पार्टनरशिप करके बांग्लादेश के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. दूसरे सेशन में आर अश्विन ने शांतो को 31 रन पर आउट कर दिया. स्टंप होने तक हक 40 रन और मुश्फिकुर रहीम छह पर क्रीज पर थे.
ये भी पढ़ें :-