IND vs BAN: टीम इंडिया की सिक्‍योरिटी में तैनात लंगूर, कानपुर टेस्‍ट के लिए काम पर रखा गया, जानिए पूरा माजरा

IND vs BAN:  टीम इंडिया की सिक्‍योरिटी में तैनात लंगूर, कानपुर टेस्‍ट के लिए काम पर रखा गया, जानिए पूरा माजरा
कानपुर टेस्‍ट में लंगूरों की तैनाती

Highlights:

भारत और बांग्‍लादेश की टीम कानपुर में दूसरे टेस्‍ट के लिए आमने-सामने

मैच के लिए लंगूरों को काम पर रखा गया

भारत और बांग्‍लादेश की टीम सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्‍ट के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में आमने-सामने है. जहां भारत ने टॉस जीतकर बांग्‍लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. इस मुकाबले में सिक्‍योरिटी के लिए आयोजकों ने जिनकी तैनाती की है, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.  उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मुकाबले के लिए लंगूरों को काम पर रखा है. जिनका काम भूखे बंदरों से कैमरामैन समेत बाकी लोगों को बचाना है.


दरअसल ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में बंदर खाने का सामान लेने के लिए घुस जाते हैं. मैच में भी उनका खतरा बना रहता है. ऐसे में आयोजकों ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में भूखे बंदरों को भगाने के लिए लंगूरों और उनके हैंडलर्स को काम पर रखा है. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार वेन्‍यू के निदेशक संजय कपूर का कहना है कि स्टैंड में मौजूद ब्रॉडकास्‍ट कैमरा पर्सन को बंदरों से ज्‍यादा खतरा रहता है. बंदरों का उनसे खाने का सामान छीने जाने का खतरा रहता है. संजय के कहा-  

 

बंदरों के आतंक से बचने के लिए हमने उनकी सिक्‍योरिटी के लिए लंगूर रखे हैं. कानपुर में पहले भी इंटरनेशनल मैचों में लंगूरों को काम पर रखा गया है.

 

बंदरों के आंत‍क को कम करने की कोशिश

 

टेलीविजन क्रू ने स्टेडियम में कैमरा लगाने और मैच रिकॉर्ड करने के लिए बाउंड्री लाइन के ठीक बाहर बने स्टैंड को पीछे और दोनों तरफ काले कपड़े से ढक दिया गया था, ताकि बंदरों की खाने के सामान तक पहुंचने की संभावना कम हो सके.


रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर बांग्‍लादेश का सूपड़ा साफ करने पर है. भारत ने पहला टेस्‍ट 280 रन के बड़े अंतर से जीता था. दूसरे टेस्‍ट में भी भारत ने शानदार शुरुआत की और पहले सेशन में मेहमान टीम को 74 रन पर दो झटके दे दिए.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : आकाश दीप के कहने से टीम इंडिया के कप्तान ने लिया DRS, गिफ्ट में मिला विकेट तो खुला रह गया रोहित शर्मा का मुंह, Video हुआ वायरल

Dwayne Bravo Retirement : एमएस धोनी वाली CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकेट से पूरी तरह लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा - 21 साल से मैं…

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे