Dwayne Bravo Retirement : दुनिया के धाकड़ ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार और डीजे ब्रावो का नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से पूरी तरह संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से वह पहले ही संन्यास ले चुके थे. लेकिन अब 40 साल की उम्र में उन्होंने अपने देश वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग से भी बीच सीजन में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ब्रावो ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए इन्स्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया और दिल की बात कही.
चेन्नई के गेंदबाजी कोच हैं ब्रावो
साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ ही ब्रावो अन्य रोल में नजर आने लगे थे. आईपीएल 2024 सीजन में ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के डगआउट में गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आए थे. जबकि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वह पहली बार साल 2018 में जुड़े और इसी सीजन चेन्नई की टीम ने आईपीएल खिताब पर भी कब्ज़ा जमाया था. इस तरह चेन्नई के चैंपियन खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए इन्स्टाग्राम में पोस्ट पर लिखा,
ब्रावो की बात करें तो कैरेबियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए वह सेंट लूसिया टीम के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. ब्रावो की कमर में चोट आई और यही अब उनके संन्यास की वजह बन गई है. ब्रावो इसी चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए और उन्होंने अब संन्यास लेने का ऐलान भी कर दिया. साल 2006 से टी20 क्रिकेट खेलने वाले ब्रावो के नाम इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें :-