IND vs BAN : नितीश कुमार रेड्डी (74) और रिंकू सिंह (53) की तूफानी पारी से टीम इंडिया ने 221 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 86 रन से रौंदा. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. भारत के लिए बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाले नितीश ने गेंदबाज में भी दो विकेट झटके. जिससे बांग्लादेश की टीम दिल्ली के मैदान में 135 रन ही बना सकी और उसे 86 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
41 पर भारत के गिरे 3 विकेट
दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और संजू सैमसन (10), अभिषेक शर्मा (15) व सूर्यकुमार यादव (8) सस्ते में चलते बने. जिससे भारत के 41 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे.
नितीश और रिंकू का गरजा बल्ला
41 पर तीन विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर नितीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मोर्चा संभाला. रिंकू और नितीश के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई. तभी नितीश कुमार रेड्डी 34 गेंदों में चार चौके और सात छक्के से 74 रन बनाकर चलते बने. इस तरह नीतीश ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ही पहली फिफ्टी जड़ी. नितीश के बाद रिंकू सिंह ने भी 29 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 53 रन बनाए. अंत में हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 32 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने नौ विकेट पर 20 ओवरों में 221 रन का विशाल स्कोर बनाया.बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक तीन विकेट रिशाद हुसैन ने झटके.
135 रन ही बना सकी बांग्लादेश
222 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत सही नहीं रही और 80 रन के स्कोर तक उसके पांच विकेट गिर चुके थे. उसके लिए टॉप ऑर्डर में परवेज हुसैन (16), लिटन दास (14), नजमुल हुसैन शांतो (11), तौहीद ह्रदय (2) और मेहदी हसन मिराज (16) सस्ते में चलते बने.इसके बाद भी बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. उनके लिए अपने करियर की आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने वाले महमुदुल्लाह ने जरूर कोशिश की लेकिन वह 39 गेंदों में तीन छक्के से 41 रन बनाकर चलते बने. जिससे बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी. भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट नितीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने झटके.