बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है. 19 सितंबर से चेन्नई में पहला मुकाबला खेला जाएगा. बांग्लादेश अभी कामयाबी के रथ पर सवार है. उसने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मात दी है. यह बांग्लादेश की घर से बाहर दूसरी ही टेस्ट सीरीज जीत है जबकि उसने पहली बार पाकिस्तान को हराया. अब उसके लक्ष्य पर भारत है. इस पड़ोसी देश के खिलाफ बांग्लादेश अभी तक कोई टेस्ट नहीं जीत पाया है. ऐसे में लक्ष्य बहुत बड़ा है. टीम के स्टार बल्लेबाज लिटन दास को लगता है कि पाकिस्तान पर जीत पीछे छूट चुकी है. अब ध्यान अगली सीरीज पर है.
लिटन ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में शतक लगाकर टीम की जीत तय की थी. उन्होंने यह सैकड़ा तब लगाया जब टीम के छह विकेट 26 रन पर गिर गए थे. लेकिन लिटन चाहते हैं कि जो खेल वे दिखा चुके हैं वह पुरानी बात है. उन्होंने कहा, 'हमने पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया क्रिकेट खेला लेकिन यह तो अब पुरानी बात है. हमारे लिए जरूरी है कि आगे की तरफ देखा जाए. हमें आपकी (मीडिया) मदद की जरूरत है. अगर आप पाकिस्तान सीरीज की बात नहीं करेंगे तो काफी मदद मिलेगी. एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे लिए यह अतीत की बात हो चुकी है.'
लिटन दास ने फैंस की उम्मीदों पर क्या कहा
इस बात से प्रेरणा मिलती है कि अगर अच्छा करेंगे तो लोग इस बारे में जानेंगे. इससे बढ़कर कुछ नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इससे दबाव आता है. हम टेस्ट में सुधार कर रहे हैं. इसलिए हमें इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा खेलना होगा. यह मुख्य चुनौती है.
बांग्लादेश टीम एसजी गेंद से कर रही तैयारी
बांग्लादेश टीम भारत दौरे के लिए तैयारियों में लग चुकी है. उसके खिलाड़ी एसजी गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारत में इसी गेंद से टेस्ट खेला जाता है. बांग्लादेश अपने यहां पर कुकाबुरा से खेलता है. लिटन दास का कहना है कि एसजी गेंद से खेलना मुश्किलभरा होता है. यह गेंद जब पुरानी होती है तब रन बनाने में काफी दिक्कत होती है.
ये भी पढ़ें
AFG vs NZ Test: ग्रेटर नोएडा के लिए अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मुश्किल, ICC लगाएगा बैन! जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट से होगा फैसला
माइकल वॉन ने इंग्लैंड पर जड़ा टेस्ट क्रिकेट की बेकद्री का आरोप, डांट लगाकर बोले- इंडिया के सामने ऐसे खेलोगे तो...