बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है. इसमें मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में नए चेहरे चुने गए हैं. लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को तीन साल बाद भारतीय टीम में मौका मिला है. वे आखिरी बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जाएगी. पहला मुकाबला ग्वालियर में होगा. इसके बाद 9 अक्टूबर को दिल्ली और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में आखिरी मुकाबला होगा.
सूर्या की कप्तानी में चुनी गई टीम इंडिया में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. इनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल हैं. मयंक यादव को पहली बार भारत की किसी स्क्वॉड में जगह मिली है. दिल्ली से आने वाले इस पेसर ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तूफानी बॉलिंग से सबका ध्यान खींचा था. इंजरी उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी थी. लेकिन पिछले कुछ समय वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे और यहां उन्होंने काफी मेहनत की है.
बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टी20 स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.
ये भी पढ़ें