बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले चेतावनी दी है. शांतो ने कहा है कि उनकी टीम दोनों टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करेगी. बांग्लादेश की टेस्ट टीम रविवार दोपहर ढाका से चेन्नई के लिए रवाना हुई. 23 सितंबर को चेन्नई में पहला टेस्ट खत्म होने के बाद कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 2-0 की वाइटवॉश सीरीज के बाद भारत आ रही है.
शांतो ने कहा कि, “यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण सीरीज होने जा रही है. एक अच्छी सीरीज के बाद हमारे फैंस को हमपर काफी ज्यादा विश्वास है. हमारे लिए हर सीरीज एक अवसर है.” “हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे. जीतने के लिए जो चीजें मायने रखती हैं, प्रक्रिया मायने रखती है वो सब हम फॉलो करेंगे. हमारा लक्ष्य काम को सही तरीके से करना होगा. अगर हम अपना काम सही तरीके से करेंगे तो अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.''
बता दें कि दोनों टेस्ट मैच 2023-2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा हैं, जहां भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है, जबकि बांग्लादेश 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. पिछली बार जब बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था तो वह 2019 में था, जब वे 2-0 से हार गए थे.
शांतो ने आगे कहा कि, अगर आप रैंकिंग देखें तो वे हमसे बहुत आगे हैं. हम हाल ही में अच्छा खेल रहे हैं. हमने अच्छी सीरीज खेली है. हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक अच्छा खेलना होगा. नतीजा आखिरी दिन आखिरी सत्र में आता है. अगर हम पांच दिनों तक अच्छी क्रिकेट खेलते हैं तो एक मौका है कि कौन सी टीम आखिरी सत्र में जीत सकती है.''
अनुभव के मामले में टीम इंडिया आगे है
शांतो ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि उनके स्पिनर्स भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. “हमारी स्पिन और स्पीड अच्छी है. लेकिन फिर भी अगर आप टीमों की तुलना करते हैं तो मुझे लगता है कि हमारे तेज गेंदबाज उनकी तुलना में कम अनुभवी हैं. स्पिन के मामले में हम उनके करीब हैं, लेकिन अनुभव के मामले में मैं उन्हें आगे रखूंगा. लेकिन हमारे स्पिनर किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं और मैं इतना कह सकता हूं कि सभी खिलाड़ी, चाहे तेज गेंदबाज हों स्पिनर हों या बल्लेबाज, जो भी खेलेगा, हर खिलाड़ी अपना सौ प्रतिशत देगा. जब हम एक टीम के रूप में खेलते हैं, तो अंतर पैदा हो सकता है.''
जब उनसे दौरे के लिए अपने लक्ष्यों के बारे में पूछा गया, तो शांतो ने कहा कि, "मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य है कि बांग्लादेश की टीम जीते और मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के रूप में मैं टीम में योगदान दे सकता हूं. ऐसा करने के लिए जो तैयारी की जरूरत है, मैंने कर ली है. बाकी सब अल्लाह के हाथ में है और मैं टीम के लिए योगदान देने की पूरी कोशिश करूंगा."
ये भी पढ़ें :-