20 महीने बाद टेस्ट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने 639 दिन बाद टेस्ट में हाफ सेंचुरी लगा दी है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 88 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक है. पंत के बल्ले से टेस्ट में पिछला अर्धशतक 639 दिन पहले यानी 23 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में निकला था, मगर उसके कुछ दिन बाद वो रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहना पड़ा. उन्होंने इसी साल आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी.
पंत ने इसी मुकाबले से टेस्ट में वापसी की और अब अर्धशतक जड़ दिया. पहली पारी में उन्होंने 39 रन बनाए थे. पंत और शुभमन गिल के बीच दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी हो गई है. पंत से पहले गिल ने भी फिफ्टी लगाई. अब दोनों के निशाने पर सेंचुरी है. पंत और गिल के दम पर चेन्नई टेस्ट में भारत की बढ़त 400 रन के पार पहुंच गई है.
गिल और पंत के बीच बड़ी पार्टनरशिप