भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर मेहमान टीम के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है. इस बीच मैच की पहली गेंद फेंकी जाने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने एक बड़ा फैसला लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. रोहित 60 सालों में कानपुर में ऐसा फैसले लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
कानपुर टेस्ट में टॉस भारत ने जीता और भारतीय टीम ने ऐसी पिच पर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जहां कई एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की थी कि उन्हें पहले बैटिंग करनी चाहिए. रोहित अब 60 सालों में कानपुर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. रोहित से पहले ऐसा करने वाले कप्तान भारत के दिग्गज मंसूर अली खान पटौदी थे, जिन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऐसा किया था.
नौ साल में पहली बार गेंदबाजी का फैसला
टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की Playing XI :- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
ये भी पढ़ें :-