'आबरा का डाबरा गिली-गिली छू', भारत-बांग्लादेश टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा का विकेट पर 'जादू', पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगा Video

'आबरा का डाबरा गिली-गिली छू', भारत-बांग्लादेश टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा का विकेट पर 'जादू', पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगा Video
बेल्‍स की अदला बदली करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

भारत ने 280 रन से चेन्‍नई टेस्‍ट में जीत हासिल की

रोहित शर्मा चेन्‍नई टेस्‍ट में बल्‍ले से परफॉर्म करने में फेल रहे

भारत ने चेन्‍नई में बांग्‍लादेश के खिलाफ 280 रन से बड़ी जीत हासिल करके अपने घरेलू सीजन का आगाज किया. भारतीय टीम मार्च से कोई टेस्‍ट मैच नहीं खेली थी. ज्‍यादातर प्‍लेयर्स ने लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी की थी. चेन्‍नई टेस्‍ट में भारत की जीत के असली हीरो आर अश्विन रहे, जिन्‍होंने पहले शतक लगाया और फिर छह विकेट लिए. अश्विन की बदौलत टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन में ही जीत हासिल कर ली थी.

आखिरी दिन रोहित शर्मा की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में भारतीय कप्‍तान फील्डिंग के वक्‍त बेल्‍स को फ्लिप करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इसके बाद उन्‍होंने विकेट से दूर जाकर उसकी तरफ फूंक मारने का भी एक्‍ट किया. हालांकि यह अभी तक क्‍लीयर नहीं है कि रोहित ने ये कब किया. इससे पहले विराट कोहली को उस समय बेल्स में अदला बदली करते हुए देखा गया था, जब भारत विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहा था.

 

चेपॉक में फ्लॉप रहे रोहित-कोहली

 

ये भी पढ़ें:

8 ओवर, 12 रन और 7 विकेट, चंडीगढ़ के बल्‍लेबाज के बेटे ने ऑस्‍ट्रेलिया की इस टीम के लिए उड़ाया गर्दा, मैथ्‍यू वेड की सेना को 126 रन पर समेटा

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका की आखिरी वनडे में बची लाज, सीरीज गंवाने के बाद टीम ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से दी मात

IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल को दूसरे टेस्ट में ठोकने हैं सिर्फ 8 छक्के, ऐसा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज