8 ओवर, 12 रन और 7 विकेट, चंडीगढ़ के बल्‍लेबाज के बेटे ने ऑस्‍ट्रेलिया की इस टीम के लिए उड़ाया गर्दा, मैथ्‍यू वेड की सेना को 126 रन पर समेटा

8 ओवर, 12 रन और 7 विकेट, चंडीगढ़ के बल्‍लेबाज के बेटे ने ऑस्‍ट्रेलिया की इस टीम के लिए उड़ाया गर्दा, मैथ्‍यू वेड की सेना को 126 रन पर समेटा
सैम इलियट ने लिए सात विकेट

Story Highlights:

सैम इलियट का वनडे कप में कमाल

8 ओवर में 12 रन पर लिए सात विकेट

ऑस्‍ट्रेलिया में चल रहे वनडे कप में पूर्व सलामी बल्‍लेबाज के बेटे ने गेंद से गर्दा उड़ा दिया. 24 साल के गेंदबाज के आगे मैथ्‍यू वेड से सजी टीम ने अपने घुटने टेक दिए. सैम इलियट ने तस्‍मानिया की टीम को 30 ओवर में 126 रन पर समेट दिया. विक्‍टोरिया की तरफ से खेलते हुए सैम ने 8 ओवर में कहर बरपाया. उन्‍होंने महज 12 रन देकर सात विकेट लिए. जैक वेदरल्ड, कप्‍तान जॉर्डन सिल्‍क, मैथ्‍यू वेड, ब्यू वेबस्टर, जैक डोरेन, ब्रैडली होप और टॉम रोजर्स उनका शिकार बने. 

पहले बैटिंग करने उतरी तस्‍मानिया के लिए सबसे ज्‍यादा 31 रन वेदरल्‍ड ने बनाए. सैम की आग बरसाती गेंदों के आगे तस्‍मानिया का कोई बल्‍लेबाज टिक नहीं पाया. ये उनके करियर की सबसे बेस्‍ट गेंदबाजी भी रही. उन्‍होंने इस दौरान 40 डॉट बॉल फेंकी. वनडे कप में वो शॉन टैट के बाद बेस्‍ट बॉलिंग करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. शॉन टैट ने साल 2004 में 43 रन पर 8 विकेट लिए थे.

पिता थे कमाल के बल्‍लेबाज 

 

 

ये भी पढ़ें:

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका की आखिरी वनडे में बची लाज, सीरीज गंवाने के बाद टीम ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से दी मात

IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल को दूसरे टेस्ट में ठोकने हैं सिर्फ 8 छक्के, ऐसा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

R Ashwin Record: चेन्नई टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने कर दिया करिश्मा, 4 दिन में बना दिए 6 कमाल के रिकॉर्ड