IND vs BAN: 'भैया समझ जाओ अब...', संजू सैमसन ने पंत-जुरेल से कंपीटिशन पर कही तगड़ी बात, सुनने वालों ने लगाए ठहाके

IND vs BAN: 'भैया समझ जाओ अब...', संजू सैमसन ने पंत-जुरेल से कंपीटिशन पर कही तगड़ी बात, सुनने वालों ने लगाए ठहाके
India's star batter Sanju Samson in this frame.

Highlights:

संजू सैमसन ने 2015 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था.

संजू सैमसन ने भारत के लिए अभी तक 33 T20I मैच खेले हैं.

संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में आतिशी शतक लगाकर धूम मचा दी. उन्होंने भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया. संजू सैमसन के धमाकेदार शतक के दम पर भारत ने 297 रन का स्कोर बनाया और टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास बनाया. इस मुकाबले से पहले तक सैमसन टी20 इंटरनेशनल टीम में कदम जमाने के लिए जूझ रहे थे. लेकिन अब उन्होंने मजबूत दावा पेश किया है. हालांकि भारत के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए कई विकल्प मौजूद हैं और इनमें ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, इशान किशन जैसे नाम शामिल हैं. 

सैमसन से हैदराबाद टी20 मुकाबले के बाद इस कंपीटिशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया. केरल से आने वाले इस खिलाड़ी से जियो सिनेमा पर पार्थिव पटेल ने पूछा कि भारत के पास इतने सारे विकेटकीपर हैं तो क्या दबाव रहता है कि कभी भी जगह छिन सकती है. सैमसन ने इस पर जवाब दिया, 'ईमानदारी से कहूं तो दबाव रहता है. लगातार दिमाग में चलता रहता है कि संजू देश के लिए खेलते हुए इतने सारे फेल्योर नहीं होने चाहिए. अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करो. लेकिन मेरा ध्यान अपने खेल पर रहता है.'

सैमसन ने आगे कहा,

'ये सब मेरे दोस्त हैं. पिछले 10 साल से मैं इनके साथ खेल रहा हूं. सबके साथ मैदान के बाहर भी अच्छा रिश्ता है. ज्यादा कंपीटिशन वाली भावना हमारे अंदर नहीं है. जो भी मिल रहा है. जितेश (शर्मा) ने काफी सपोर्ट किया. पिछले तीन मैच से कह रहा है कि भाऊ अच्छा चल रहा है. मुझे लगता है कि आपका अच्छा स्कोर आएगा. इस तरह का रिश्ता जरूरी है लेकिन कंपीटिशन भी है. हां, भैया समझ जाओ आप...'

सैमसन ने 2015 में किया था डेब्यू

 

सैमसन ने 2015 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था. लेकिन उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 33 मैच ही खेल सके हैं. प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के चलते वे टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से बाहर होने के बाद अब उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. पहले वे मिडिल ऑर्डर में खेलते थे. अब उन्हें ओपनिंग में आजमाया गया और इस नई भूमिका में उन्होंने रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया.