IND vs BAN : संजू सैमसन के रिकॉर्ड शतक व 298 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 133 रन की बड़ी जीत से किया क्लीन स्वीप

IND vs BAN : संजू सैमसन के रिकॉर्ड शतक व 298 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 133 रन की बड़ी जीत से किया क्लीन स्वीप
संजू सैमसन

Highlights:

IND vs BAN : टीम इंडिया ने बांग्लादेश का किया क्लीन स्वीप

IND vs BAN : भारत ने तीसरे मैच में 133 रन से दर्ज की जीत

IND vs BAN : संजू सैमसन (111) के रिकॉर्डधारी शतक और कप्तान सूर्यकुमार यादव (75) की तूफानी पारी से भारत ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में 133 रनों से हराया. इस तरह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत से टीम इंडिया ने विरोधी टीम का सूपड़ा साफ़ कर दिया. संजू और सूर्यकुमार के धमाके से भारत ने पहले खेलते हुए 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 164 रन ही बना सकी. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट रवि बिश्नोई ने झटके. इस तरह बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर एक भी मैच जीत नहीं सकी. उसे दो टेस्ट मैच के बाद तीन टी20 मैचों में भी बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. 

संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक 


हैदराबाद के मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी. अभिषेक शर्मा (4) के जल्दी आउट होने के बाद संजू के बल्ले का तूफ़ान आया और बांग्लादेशी गेंदबाज उनके आगे पानी मांगते नजर आए. संजू ने 40 गेंदों में नौ चौके और आठ छक्के से भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. जबकि इस दौरान संजू ने बांग्लादेश के रिशाद हुसैन के एक ओवर में पांच छक्के भी लगाए. लेकिन वह छह छक्के लगाने से चूक गए. संजू ने 47 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के से 111 रन बनाए. जबकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के से 75 रन की पारी खेली. इस तरह दोनों के बीच बांग्लादेश के सामने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बड़ी 173 रनों की साझेदारी बनी.

 


टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में फुल मेंबर नेशन के बैटर द्वारा बनाए गए सबसे तेज शतक :- 


डेविड मिलर - 35 गेंद बनाम बांग्लादेश
रोहित शर्मा - 35 गेंद बनाम श्रीलंका
जॉनसन चार्ल्स - 39 गेंद बनाम दक्षिण अफ्रीका
संजू सैमसन - 40 गेंद बनाम बांग्लादेश


टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी :- 


173 - सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन, हैदराबाद, 2024
168 - क्विंटन डी कॉक और रिली रोसौ, सिडनी, 2022
142 - कामरान अकमल और सलमान बट, सेंट लूसिया, 2010
131* - बाबर आजम और मोहम्मद हफीज, लाहौर, 2020

अंत में गरजे हार्दिक पंड्या और भारत ने बनाया 297 का विशाल स्कोर 


संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के बाद टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या ने  18 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 47 रन की पारी खेली. जबकि रियान पराग ने 13 गेद में एक चौके और चार छक्के से 34 रन बनाए. जिससे भारत ने छह विकेट पर 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके साथ ही टीम इंडिया अब आईसीसी की फुल मेंबर नेशन में टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे अधिक टोटल बनाने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था. उसने आयरलैंड के सामने 278 रन बनाए थे. भारत ने इस मैच में 22 छक्के और 25 चौके से कुल 47 बाउंड्री लगाई, जो कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अभी तक की सबसे अधिक बाउंड्री है. 


टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे अधिक बाउंड्री :- 


43* बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
42 बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
38 बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुवाहाटी, 2022
35 बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2019


164 रन ही बना सकी बांग्लादेश 


298 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसके 59 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर गए थे. मयंक यादव ने पारी की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन (0) को चलता कर दिया था. इसके बाद बांग्लादेश के लिए विशाल स्कोर के आगे लिटन दास ने 25 गेंद में आठ चौके से 42 रन बनाए. जबकि उनके अलावा तौहीद ह्रदय ने भी 42 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के से 63 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका. जिससे बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी. जबकि टीम इंडिया ने 133 रन की जीत से बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट रवि बिश्नोई ने झटके.