चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शाकिब अल हसन 32 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट रवींद्र जडेजा को मिला. शाकिब बांग्लादेश की पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने लिटन दास (22) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिससे मेहमान टीम 100 रन के करीब पहुंची. शाकिब अच्छे रंग में दिख रहे थे लेकिन वे बहादुरीभरा शॉट खेलते हुए आउट हुए. इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश की पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.
शाकिब ने जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलना चाहा लेकिन वे शॉट को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए. गेंद बल्ले से लगने के बाद जूते से टकराकर उछल गई. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इसके बाद बड़े आराम से गेंद को लपक लिया. हालांकि पहली नज़र में लगा कि गेंद जमीन से लगकर उछली है. ऐसे में तीसरे अंपायर की मदद ली गई. इसमें साफ हो गया कि गेंद जमीन पर नहीं बल्कि जूते पर लगी थी. थर्ड अंपायर ने भारत के पक्ष में नतीजा दिया और शाकिब को वापस जाना पड़ा. उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए. उनका विकेट 92 रन के कुल स्कोर पर गिरा और इसके बाद 149 रन पर पूरी टीम निपट गई.
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के कप्तान को लगा तगड़ा झटका, अपने ही साथी ने पिच पर कर दिया बंटाधार, जानिए क्या है पूरा माजरा
PAK vs ENG: पाकिस्तान ने ऐन मौके पर बताए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के वेन्यू, कराची में नहीं होगा मैच, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs BAN : जसप्रीत बुमराह ने 400 विकेट लेकर कपिल देव के क्लब में बनाई जगह, मैक्ग्रा और हेडली सबको पछाड़ा