IND vs BAN : चेन्नई टेस्ट मैच में अश्विन के शतक के बाद अब दूसरे दिन बांग्लादेश कैसे करेगा पलटवार? हसन महमूद ने कहा - 400 से पहले उनको...

IND vs BAN : चेन्नई टेस्ट मैच में अश्विन के शतक के बाद अब दूसरे दिन बांग्लादेश कैसे करेगा पलटवार? हसन महमूद ने कहा - 400 से पहले उनको...
IND vs BAN टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद जडेजा के गले लगते अश्विन और दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs BAN : अब बांग्लादेश कैसे करेगा पलटवार

IND vs BAN : अश्विन के शतक के बाद हसन महमूद ने बताया प्लान

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के एक समय 34 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद टीम इंडिया के लिए नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करने आए आर. अश्विन और नंबर-सात पर बल्लेबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा के बीच दिन के अंत तक 195 रनों की अजेय साझेदारी हुई. जिससे टीम इंडिया ने पलटवार किया और पहले दिन की समाप्ति तक छह विकेट पर 339 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसके बाद बांग्लादेश के लिए पहले दिन चार विकेट लेने वाले हसन महमूद ने अब दूसरे दिन के प्लान को लेकर बड़ा बयान दिया.

हसन महमूद ने बताया प्लान 


चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन 144 रन के स्कोर तक भारत के छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद फिर बांग्लादेशी गेंदबाज पलटवार नहीं कर सके और वह दिन के अंत तक अश्विन व जडेजा को आउट नहीं कर सके. जिस पर बांग्लादेश के लिए पहले दिन चार विकेट लेने वाले हसन महमूद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

मेरे ख्याल से  अगर हम उन्हें 400 से पहले रोक लेते हैं तो ये हमारे लिए अच्छा होगा. विकेट अब बल्लेबाजी के लिए काफी आसान हो चुका है और हालात बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. हम कोशिश कर रहे हैं कि टीम इंडिया पर किस तरह से प्रेशर बनाया जा सकता है. उम्मीद है कि दूसरे दिन हम ऐसा कर सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश से हुई ये भारी गलती, अब ICC जुर्माने के साथ दे सकती है बड़ी सजा

IND vs BAN: अश्विन के शतक और जडेजा की फिफ्टी ने टॉप ऑर्डर की नाकामी को ढका, 195 रन की साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश को सिखाया सबक

20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर, महिला टीम के साथ गलत व्‍यवहार करने के चलते लगा बैन, जानें पूरा मामला