Virat Kohli-Kuldeep Yadav : बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही. भारत के तीन विकेट महज 34 रन पर ही गिर गए और रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) व विराट कोहली (6) कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कुलदीप यादव को घसीटते नजर आ रहे हैं. इस पर ऋषभ पंत भी उनके साथ मस्ती करते नजर आए.
विराट कोहली ने कुलदीप यादव को घसीटा
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान में प्रक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले स्पिनर कुलदीप यादव मैदान में लेटकर कोई एक्सरसाइज कर रहे थे. तभी विराट कोहली उनको रस्सी के सहारे घसीटते नजर आए और इस पर ऋषभ पंत भी बीच में आए और उन्होंने कोच गौतम गंभीर के सामने कुलदीप द्वारा कोहली के घसीटे जाने में मदद की. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मस्ती का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-