IND vs BAN : 'विराट सर बाहर जाती गेंद को...', कोहली को कानपुर के नेट्स में परेशान करने वाले जमशेद आलम ने गौतम गंभीर से बातचीत का खोला राज

IND vs BAN : 'विराट सर बाहर जाती गेंद को...', कोहली को कानपुर के नेट्स में परेशान करने वाले जमशेद आलम ने गौतम गंभीर से बातचीत का खोला राज
ग्रीन पार्क के मैदान में बल्ला लेकर नेट्स को जाते विराट कोहली और दूसरी तरफ जमशेद आलम

Highlights:

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से शुरू होगा कानपुर टेस्ट

IND vs BAN : विराट कोहली को युवा तेज गेंदबाज जमशेद आलम ने किया परेशान

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली को एक युवा तेज गेंदबाज ने नेट्स में काफी परेशान किया. लखनऊ से आने वाले जमशेद आलम ने विराट कोहली को नेट्स में काफी देर तक गेंदबाजी की और स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर छकाया भी. इस तरह नेट्स के दौरान विराट कोहली व गौतम गंभीर की जमशेद से क्या बातचीत हुई. इस बात का खुलासा युवा गेंदबाज जमशेद आलम ने खुद किया है.


कौन है जमशेद आलम ?


दरअसल, लखनऊ से आने वाले तेज गेंदबाज जमशेद आलम को टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर कानपुर के नेट्स में लेकर आए. जिन्होंने इस गेंदबाज को केकेआर के नेट्स सेशन में भी बुलाया था. जमशेद ने नेट्स में विराट कोहली के सामने बेहतरीन तेज गेंदबाजी की और ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर उन्हें परेशान भी किया. टीम इंडिया के साथ नेट्स सेशन के बाद जमशेद ने मिड डे से बातचीत में कहा,

 

मेरी स्पीड करीब 135 किलोमीटर प्रति घंटे के आस-पास थी और ऑफ स्टंप के बाहर जाने वाली गेंदों पर विराट सर थोड़ा परेशान नजर आ रहे थे. उन्होंने फिर मुझसे आकर पूछा कि मैं कौन से और किस लेवल का क्रिकेट खेलता हूं. उन्होंने मेरी तारीफ भी की. जबकि गौतम गंभीर ने भी मुझसे पूछा कि क्या मैं रणजी ट्रॉफी खेलता हूं. इस तरह दोनों लोगों से प्रशंसा मिलना मेरे लिए काफी प्रेरणादायी है.


फॉर्म की तलाश में विराट कोहली 


बता दें कि लंदन से सीधे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली चेन्नई पहुंचे थे. कोहली ने चेन्नई में भी काफी अभ्यास किया लेकिन पहले टेस्ट मैच के दौरान वह फॉर्म हासिल नहीं कर सके थे. अब कोहली ने कानपुर टेस्ट मैच से पहले ग्रीन पार्क के मैदान में भी घंटो तक जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. जिससे फैंस को उम्मीद है कि कोहली दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेल कर फिर से सभी का दिल जीतेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

शिखर धवन ने क्रिकेट से क्यों लिया रिटायरमेंट? दिल का दर्द बयां करते हुए कहा - घरेलू क्रिकेट के लिए...

ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर के उड़ाए होश! घातक यॉर्कर से किया क्लीन बोल्ड, Video हुआ वायरल

IND vs BAN : कानपुर टेस्ट पर बारिश का साया, अगर मैच धुला तो टीम इंडिया को WTC पॉइंट्स टेबल्स में कितना होगा नुकसान, यहां जानिए सब कुछ