IND vs BAN : आईपीएल 2023 सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले रिंकू सिंह ने गुजरात के सामने एक ओवर में पांच चक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी थी. इस पारी के चलते रिंकू सिंह जहां भारत में दमदार फिनिशर के तौरपर नजर आए. वहीं गुजरात की टीम से खेलने वाले यश दयाल, जिनके ओवर में पांच छक्के पड़े थे, उन्हें करियर समाप्त होने का डर सताने लगा था. इस घटना के बाद यश की तबीयतखराब हो गई और फिर आईपीएल 2024 सीजन में इस गेंदबाज पर विराट कोहली वाली आरसीबी ने भरोसा जताया. आरसीबी में विराट कोहली ने कैसे उनकी जिंदगी बदली, इसका खुलासा यश दयाल ने किया, जिन्हें पहली बार अब टेस्ट टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है.
यश दयाल ने कोहली से मुलाकात का खोला राज
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच वाली टीम इंडिया में जगह बनाने वाले यश दयाल ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आरसीबी में शामिल होने और विराट कोहली के साथ हुई बातचीत को लेकर कहा,
आरसीबी टीम के साथ जब मैं मैदान में प्रैक्टिस कर रहा था. तभी भैया (विराट कोहली) आए और मेरे से बोला कि तुमसे काम है, पांच मिनट के लिए मेरे रूम में आ जाना. मैंने सोचा कि मैंने क्या गलती कर दी है. उन्होंने बिठाया और रिलैक्स करने को कहा और फिर समझाया.
यश दयाल ने आगे बताया,
कोहली भैया ने मुझसे कहा कि देख जो चीज रिंकू के साथ हुई वो उसका पार्ट था. लेकिन वहां से तू अपने आपको कम मत समझना. उन्होंने फिर कई सारी स्टोरी मुझे बताई और खुद से मुझे कनेक्ट किया. उसके बाद वो पांच मिनट कब 15 से 20 मिनट बन गए. मुझे कुछ पता ही नहीं चला. उनकी एक-एक बात याद है और उन्होंने कहा कि हम तुझे पूरे सीजन बैक करेंगे और हमने तुम्हे इसलिए ही शामिल किया है. तू अच्छा कर ना कर लेकिन जब भी तू ग्राउंड में उतरेगा, तू खुश रहना चाहिए, उत्साहित रहना चाहिए. उसके बाद मैं जब उनके रूम से वापस आया तो कहीं न कहीं मैं 2.0 बन चुका था.
टीम इंडिया में डेब्यू को बेताब यश दयाल
यश दयाल की बात करें तो आरसीबी ने उनकी पांच करोड़ की रकम के साथ अपनी टीम में साल 2024 सीजन के लिए जोड़ा था. यश दयाल ने आरसीबी के लिए 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे. जबकि दलीप ट्रॉफी में भी बेहतरीन गेंदबाजी के दमपर उनको पहली बार टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किया गया है. यश अभी तक उत्तर प्रदेश के लिए 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 76 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में यश दयाल को अगर 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिलता है तो उनका टीम इंडिया से खेलने का सपना भी साकार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-