पाकिस्तान के पूर्व चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम ने व्हाइट बॉल कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वसीम ने साफ आरोप लगाए हैं कि वो काफी जिद्दी हैं और इसी के चलते टीम के भीतर कोई बदलाव नहीं हो पाए. पाकिस्तान क्रिकेट फिलहाल मुश्किल वक्त से गुजर रहा है और टीम हर फॉर्मेट में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. इसकी शुरुआत साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी जब बाबर आजम एंड कंपनी सेमीफाइनल में पहुंचने में फेल रही थी.
वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हार मिली. टीम को नॉन टेस्ट प्लेइंग नेशन अमेरिका के खिलाफ हार मिली थी. वहीं अब टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज गंवाने की दहलीज पर है. पीसीबी ने कुछ बड़े बदलाव भी किए हैं और टीम के भीतर से शाहीन अफरीदी को बाहर कर दिया है.
बाबर जिद्दी थे: वसीम
बाबर को पहली बार साल 2020 में पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया था. लेकिन इसके बाद साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप हार में उनकी कप्तानी पर सवाल उठे. हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और शाहीन को कप्तान बनाया गया. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले उन्हें फिर कप्तान बनाया गया. इस बीच पीसीबी के पूर्व चीफ सेलेक्टर वसीम ने बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि वो टीम के भीतर बदलाव के लिए बाबर आजम को लगातार कहते थे लेकिन कप्तान इतना जिद्दी था कि ऐसा कुछ नहीं हो पाता था और वो बात नहीं मानते थे.
पीसीबी के चीफ सेलेक्टर वसीम ने खुलासा किया है कि बाबर को समझना सिरदर्द जैसा था. वो काफी जिद्दी थे और मैंने कई बार टीम के भीतर बदलाव करने के लिए लिमिट क्रॉस की. लेकिन वो बदलाव के लिए बिल्कुल नहीं माने. उन्होंने आगे खुलासा कि पूर्व कोच ने कई बार कुछ खिलाड़ियों को टीम के लिए कैंसर बताया था. उन्होंने उन खिलाड़ियों को हटाने की भी कोशिश की लेकिन उन्हें कप्तान का समर्थन नहीं मिल पाया.
वसीम ने कहा कि मैं यहां किसी का भी नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन चार कोच ने मुझे उन खिलाड़ियों का नाम बताया है जो टीम के लिए कैंसर थे. अगर वो टीम का हिस्सा रहते हैं तो टीम कभी नहीं जीत सकती है. मैंने उन्हें टीम से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन मैनेजमेंट ने वापस बुला लिया.
वसीम ने ये भी कहा कि इमाद को घुटने की चोट थी लेकिन वो सालों तक छुपाते रहे. हमने आजम खान की फिटनेस की भी बात की. उन्हें इसी के चलते टीम से बाहर कर दिया गया. मैंने भी इसलिए ड्रॉप किया जिससे वो फिटनेस पर काम कर सकें.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया को बड़ा झटका, सबसे तगड़े बल्लेबाज को लगी चोट, दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से हुआ बाहर