टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन अब उनकी वापसी बेहद मुश्किल लग रही है. सूर्यकुमार यादव को हाथ में चोट लगी है जिसके चलते वो दलीप ट्रॉफी से भी बाहर हो चुके हैं. उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट का आखिरी दिन मिस किया था जो मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा था. चोट के चलते वो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर नहीं आ पाए थे.
एनसीए पहुंच चुके हैं सूर्य
सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं इसकी पुष्टि बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई से की. सूर्य इंडिया सी के लिए इंडिया डी के खिलाफ अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी का पहला राउंड खेलने के लिए पूरी तरह तैयार थे. 5 सितंबर को इस मैच की शुरुआत होनी थी. लेकिन चोटिल होने के बाद अब सूर्य अपनी रिकवरी के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में पहुंच चुके हैं. ये दूसरी बार है जब उन्हें रिहैब की जरूरत पड़ी है. इससे पहले उन्हें टखने की चोट लगी थी और स्पोर्ट्स हर्निया की भी सर्जरी हुई थी.
पिछले साल फरवरी में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में सिर्फ एक टेस्ट खेला था जहां उन्होंने 8 रन बनाए थे. वहीं आखिरी बार सूर्य दलीप ट्रॉफी में पिछले साल दिखे थे. उस मैच में सूर्य ने 8 और 4 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद उन्हे टखने की चोट लग गई. ये चोट उन्हें साउथ अफ्रीका में लगी थी.
ये भी पढ़ें: