बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए हालात बद से बदतर हो गए. पहला टेस्ट गंवाने के बाद दूसरे में उसने उम्मीद की थी कि खिलाड़ी पलटवार करेंगे. लेकिन रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन यह मुकाबला भी हाथ से निकलता दिख रहा है. मैच के चौथे दिन शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 172 रन पर सिमट गई. यह उसका बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट में दूसरा सबसे छोटा स्कोर रहा. इससे पहले पिछले टेस्ट में टीम 146 रन पर निपट गई थी. दूसरे रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की दूसरी पारी में सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले. यह पहली बार है जब बांग्लादेश के पेसर्स ने एक टेस्ट पारी में सभी विकेट लिए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही हासिल की.
पाकिस्तान को 172 रन पर समेटने में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद, नाहिद राणा और तस्किन अहमद ने मुख्य भूमिका निभाई. महमूद ने पांच, राणा ने चार और तस्किन ने एक विकेट लिया. इन तीनों ने मिलकर 31.4 ओवर बॉलिंग की और कुल 127 रन खर्च किए. महमूद इनमें सबसे घातक रहे. उन्होंने तीसरे दिन दो विकेट लिए थे और चौथे दिन तीन विकेट लिए. इस तरह वे पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज बने.
शोएब अख्तर में खुली पाकिस्तानी पेसर्स की पोल
ये भी पढ़ें
हरभजन सिंह ने बताया धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी का सबसे बड़ा अंतर, बोले- माही कभी भी...