रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट घरेलू टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा क्योंकि अंत में टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की पहली हार है. ऐसे में अब हर फैन सपाट पिच को दोष दे रहा है जिसपर अंतिम दिन टीम ने 9 विकेट गंवाए. पाकिस्तानी फैंस को इस हार से काफी ज्यादा दुख पहुंचा है.
पाकिस्तान की पिच सिर्फ फैंस के लिए ही चौंकाने वाले नहीं थी बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी ये पिच देखकर चौंक गए. किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि तेज गेंदबाजों के लिए तैयार करवाई गई पिच आखिर स्पिनर्स की मदद कैसी कर सकती है. ऐसे में अब टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भी पीसीबी पर अपनी भड़ास निकाली और पिच को लेकर अहम बात की है.
फ्लैट पिच बनाना बंद करना होगा: नसीम शाह
नसीम शाह ने आगे कहा कि, "अगर हम तेज गेंदबाजों की मदद करने वाली पिच बनाने में असमर्थ हैं तो हमें देखना चाहिए कि क्या हम स्पिन विकेट बना सकते हैं." "आप इसे कैसे भी करें, आपको घरेलू मैदान का फायदा उठाने की जरूरत है. लोग इस गर्मी में टेस्ट क्रिकेट का आनंद लेने आते हैं, इसलिए आपको उनका मनोरंजन करने की जरूरत है." हालांकि, पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और बांग्लादेश के स्पिनरों ने पिच से अच्छी मदद लेते हुए घरेलू टीम को सिर्फ 146 रनों पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में एक भी फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं खिलाया और यह साफ दर्शाता है कि घरेलू टीम ने परिस्थितियों को गलत तरीके से पढ़ा और बल्ले और गेंद दोनों से पूरी तरह से मात खा गई.
ये भी पढ़ें:
PAK vs BAN: जिस ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर से PCB ने बनवाई थी पिच उसी पर भड़के कप्तान शान मसूद, कहा- हम…