PAK vs BAN : पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के सामने अपने घर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में बुरी तरह 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की टीम ने रावलपिंडी के मैदान में अंतिम दिन पूरी तरह से बाजी पलटी पर पाकिस्तान की दूसरी पारी को 146 रन पर समेटने के साथ 30 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस तरह बांग्लादेश की पाकिस्तान पर पहली ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद शान मसूद की टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने जमकर लताड़ लगाई.
अहमद शहजाद ने क्या कहा ?
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान की हार पर एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा,
हमने पहले भी कहा था कि अगर आपने शार्ट टर्म के लिए फैसले लिए हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट अंधकार की तरफ है. ये ठीक हॉकी जैसा हाल हो रहा है. लेकिन इसमें मैं खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं मानता. इसका प्रमुख जिम्मेदार हमारा बोर्ड है. क्योंकि खिलाड़ी आपको जबरदस्ती नहीं कह रहे हैं कि हमें टीम में सेलेक्ट करें. आप लोग उन्हें लगातार खिलाए जा रहे हैं. आप सभी घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को आगे नहीं आने देते हैं. आप खुद ही बता रहे हैं कि हमारे डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ है ही नहीं. अगर ऐसा है तो आपने अभी तक बनाया क्या है ?
ये भी पढ़ें :-
IPL मालिकों को लेकर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, कहा - वो बिजनेसमैंन लोग सिर्फ आपको...