PAK vs BAN : पाकिस्तान क्रिकेट अपने इतिहास में 25 अगस्त 2024 का दिन कभी याद नहीं रखना चाहेगा. जब उसे रावलपिंडी के मैदान में बांग्लादेश के सामने घर में 10 विकेट से टेस्ट मैच में करारी हार झेलनी पड़ी. दूसरी तरफ यही तारीख बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज हो गई. क्योंकि बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को हराया. इतना ही नहीं बांग्लादेश की ये पाकिस्तान सरजमीं पर भी पहली जीत थी. इस तरह पाकिस्तान की हार पर पूर्व कप्तान रमीज राजा ने टीम इंडिया का नाम लेते हुए वर्तमान कप्तान शान मसूद को बड़ी चेतावनी दे दी.
रमीज राजा ने भारत का नाम लेकर कही बड़ी बात
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अपनी टीम ने एक भी स्पिनर को नहीं रखा. जबकि बांग्लादेश ने स्पिनरों के दमपर ही मैच का पासा पलट दिया. इस तरह सबसे पहले टीम सेलेक्शन और फिर गेंदबाजी पर सवाल उठाते हुए रमीज राजा ने यूट्यूब पर कहा,
रमीज राजा ने आगे पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को चेतावनी देते हुए कहा,
शान मसूद जबसे कप्तान बने हैं, तबसे लगातार हार रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में मानता हूं जीतना काफी कठिन था. लेकिन अपने घर में बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ हार से साफ़ है कि आपने कंडीशन की सही से नहीं समझा. मुझे लगता है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में भी सुधार करना चाहिए और दिखाना चाहिए कि उनमें कुछ क्रिकेट का ज्ञान है. मुझे नहीं पता कि किस आधार पर उन्होंने रावलपिंडी के मैदान में चार तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में रखा.
ये भी पढ़ें :-