Carlos Braithwaite : वेस्टइंडीज के अनुभवी और साल 2016 में अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट गुस्से को काबू में नहीं रख सके. कैरेबियाई सरजमीं पर खेली जाने वाली मैक्स-60 (10-10 ओवर) लीग के सुपर थ्री मैच के दौरान जब ब्रेथवेट को विवादित तरीके से आउट दिया गया तो वह खुद पर काबू नहीं कर सके और मैदान से बाहर जाते समय हेलमेट को उतारकर बल्ले से हवा में बाउंड्री पार भेज दिया. ब्रेथवेट की इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ब्रेथवेट ने गुस्से में हेलमेट को बल्ले से मारा
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम सुपर-थ्री राउंड में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो नंबर सात पर कार्लोस ब्रेथवेट बल्लेबाजी करने आए. चार गेंद में सात रन बनाकर खेलने वाले ब्रेथवेट पारी के नौवें ओवर में शार्ट पिच गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में ब्रेथवेट गेंद को मिस कर गए और विकेटकीपर ने कैच लेकर दमदार अपील की तो अंपायर ने आउट दे दिया. इस तरह आउट होने के बाद ही ब्रेथवेट का गुस्सा बाहर आया, उन्हें लगा कि गेंद बल्ले नहीं बल्कि उनके कंधे में लगकर कीपर के पास गई है. आउट होने के बाद ब्रेथवेट जब बाहर जा रहे थे तो वह गुस्से को काबू में नहीं रख सके और उन्होंने हेलमेट को बल्ले से मारकर बाउंड्री के बाहर भेज दिया. जिससे ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चली.
ये भी पढ़ें :-
बांग्लादेश से मिली हार के बाद शान मसूद और PCB पर जमकर भड़के शाहिद अफरीदी, कहा- इन्हें तो…