'जो हमारे रास्ते में आएगा उसे खा जाएंगे', T20 World Cup से पहले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी खिलाड़ी की टीम इंडिया को चेतावनी

'जो हमारे रास्ते में आएगा उसे खा जाएंगे', T20 World Cup से पहले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी खिलाड़ी की टीम इंडिया को चेतावनी
अली खान आईपीएल में केकेआर के साथ रहे हैं.

Story Highlights:

अमेरिका ने लगातार दो टी20 मुकाबलों में बांग्लादेश को मात दी.

अमेरिका की दूसरे टी20 में जीत में तेज गेंदबाज अली खान की अहम भूमिका रही.

अमेरिका क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर तहलका मचा दिया. उसने तीन मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीते और इतिहास रच दिया. सीरीज के दूसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज अली खान ने कमाल का प्रदर्शन किया और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने शाकिब अल हसन, रिशाद हुसैन और तंजिम हसन साकिब के विकेट लिए. पाकिस्तान में पले-बढ़े अली खान ने सीरीज जीतने के बाद टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीमों को चेता दिया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम जीत के लिए भूखी है और जो कोई उनके रास्ते में आएगा उसे खा जाएंगे.

अमेरिका ने बांग्लादेश को पहले टी20 में पांच विकेट से हराया था जबकि दूसरे में छह रन से मात दी. दोनों टीमें पहली बार ही एकदूसरे के खिलाफ खेल रही हैं. अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में जहां उसके साथ भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा भी है. हालिया फॉर्म से अमेरिकी टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीमों में खलबली मचा दी है. अली खान ने बांग्लादेश पर जीत के बाद कहा,

हम भूखे हैं, हमें भूख है. और हम जो भी रास्ते में आएगा उसे खाने की कोशिश करेंगे. विशेष रूप से यह वह समय है जब हम कुछ बदलाव कर सकते हैं और छोटी-छोटी चीजों के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि टीम काफी संतुलित दिख रही है. जैसा कि मैंने कहा सभी लड़के भूखे हैं और हमें वर्ल्ड कप का इंतजार है और मुझे भरोसा है कि अमेरिका एक अपसेट करेगा.

 

 

यह दुनिया को दिखाता है कि मौके मिलने पर हम क्या कर सकते हैं. अगर आप केवल एसोसिएट लेवल या नीच के लेवल पर खेलते रहेंगे तो आप वहीं रहेंगे. लेकिन अगर आपको बड़ी टीमों से खेलने ज्यादा अवसर मिलेंगे तो निश्चित रूप से उलटफेर होगा. और यह एक साफ तस्वीर है. और मुझे लगता है कि निश्चित रूप से एसोसिएट देशों को फुल मेंबर से खेलने के ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए जिससे हमें दुनिया को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिले.

 

ये भी पढ़ें

IPL Backstage: 17 साल में आईपीएल कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचा, ब्रैंड वेल्यू 90 हजार करोड़ के पार, दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग्स को छोड़ा पीछे

Indian Team Coach: चार विदेशी दिग्गजों और दो देसी धुरंधरों ने टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने से किया इनकार, अब क्या करेगा BCCI?
विराट कोहली ने लगातार 17वें सीजन IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद छलका दर्द, RCB फैंस से कह दी बात, बोले- आपने हमें...