USA Beat Bangladesh : जून माह में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम अभी से अमेरिका के दौरे पर है. जहां पर अमेरिका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज को गंवा बैठी. इस सीरीज के ही पहले मैच में अमेरिका ने जब बांग्लादेश को हराया तो चारों तरफ इस बात की चर्चा होने लगी थी. लेकिन अमेरिका की क्रिकेट टीम ने अब बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में छह रन से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा डाला. इस तरह अमेरिकी क्रिकेट टीम की ये आईसीसी फुल नेशंस वाली टीम के खिलाफ पहली ऐतिहासिक सीरीज जीत है. इससे पहले अमेरिका ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2021 में सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया था. दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका के हाथन सीरीज गंवाना बांग्लादेश के मनोबल को बिखेर देगा.
अमेरिका ने बनाए 144 रन
अमेरिका के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में अमेरिका के सलामी बल्लेबाज और कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 42 रनों की पारी खेली. जबकि आरोन जोंस ने 34 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 35 रन बनाए. जिसके चलते अमेरिका ने बांग्लादेश के पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन का स्कोर बनाया. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिज़ुर रहमान और रिषद हुसैन ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-