T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास

T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अमेरिका के खिलाड़ी

Story Highlights:

USA Beat Bangladesh : अमेरिका ने दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 6 रन से हराया

USA Beat Bangladesh : अमेरिका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से जमाया कब्ज़ा

USA Beat Bangladesh : जून माह में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम अभी से अमेरिका के दौरे पर है. जहां पर अमेरिका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज को गंवा बैठी. इस सीरीज के ही पहले मैच में अमेरिका ने जब बांग्लादेश को हराया तो चारों तरफ इस बात की चर्चा होने लगी थी. लेकिन अमेरिका की क्रिकेट टीम ने अब बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में छह रन से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा डाला. इस तरह अमेरिकी क्रिकेट टीम की ये आईसीसी फुल नेशंस वाली टीम के खिलाफ पहली ऐतिहासिक सीरीज जीत है. इससे पहले अमेरिका ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2021 में सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया था. दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका के हाथन सीरीज गंवाना बांग्लादेश के मनोबल को बिखेर देगा.

अमेरिका और बांग्लादेश के बीच मैच का स्कोरकार्ड 

अमेरिका ने बनाए 144 रन 


मेरिका के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में अमेरिका के सलामी बल्लेबाज और कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 42 रनों की पारी खेली. जबकि आरोन जोंस ने 34 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 35 रन बनाए. जिसके चलते अमेरिका ने बांग्लादेश के पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन का स्कोर बनाया. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिज़ुर रहमान और रिषद हुसैन ने चटकाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

सनसनीखेज खबर: 'टीम इंडिया की कोचिंग में IPL टीम से हजार गुना ज्यादा पॉलिटिक्स', केएल राहुल ने किससे और क्यों कह डाली ऐसी बात

T20 World Cup 2024: करियर में दो विकेट लेने वाले गेंदबाज की पांच साल बाद टी20 टीम में वापसी, ऐन मौके पर वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में बड़ा बदलाव

IPL 2024: यश दयाल पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली, गुस्से में बोतल फेंक दी गाली, फील्डिंग में किया ये इशारा, VIDEO