बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करके इतिहास रच दिया है. जाकेर अली की तूफानी पारी के दम पर बांग्लादेश ने तीसरा और आखिरी टी20 मैच 80 रन के बड़े अंतर से जीता और इसी के साथ वेस्टइंडीज का उसके घर में सूपड़ा साफ कर दिया. बांग्लादेश ने इतिहास में पहली पार वेस्टइंडीज का उसके घर में क्लीन स्वीप किया है. सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान को 190 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 16.4 ओवर में 109 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
जाकेर अली प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 41 गेंदों में नॉटआउट 72 रन की पारी खेली. जबकि महेदी हसन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्होंने तीन मैचों में कुल 8 विकेट लिए. विंडीज टीम को अपने घर में टी20 फॉर्मेट में पांच साल के बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. वहीं बांग्लादेश ने इतिहास में पहली बार टॉप 8 टीमों में से किसी का टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 7 विकेट पर 189 रन बनाए. जाकेर ने 41 गेंदों पर नॉटआउट 72 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और 6 छक्के जड़े. उनके अलावा परवेज हुसैन इमोन ने 21 गेंदों पर 39 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
190 रन के टारगेट के जवाब में उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही. वेस्टइंडीज ने अपने दो बड़े विकेट सात रन के स्कोर में ही गंवा दिए. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग और दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स आउट हो गए. सात रन पर दो झटके लगने के बाद जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन के बीच एक पार्टनरशिप बनती नजर आ रही थी, मगर कप्तान पूरन छठे ओवर की तीसरी गेंद पर 15 रन पर महेदी हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
वेस्टइंडीज की आधी टीम 6.5 ओवर में 46 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद भी टीम के विकेट निर्धारित अंतराल में गिरते रहे. रोमारियो शेफर्ड ने 27 गेंदों में 33 रन जरूर बनाए, मगर वो टीम को हार से नहीं बच पाए. बांग्लादेश के अटैक के सामने कैरेबियाई टीम पूरे 20 ओवर भी क्रीज पर टिक नहीं पाई. रिशाद हुसैन ने 21 रन पर तीन विकेट लिए. जबकि तस्किन अहमद और हसन ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया था. जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.
ये भी पढ़ें: