ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए शुक्रवार को अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए स्कवॉड में बड़े बदलाव किए हैं.पांच मैचों की सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबर है. चौथा मुकाबला मेलबर्न और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट खेलने वाले नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
कैनबरा में भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर इलेवन की तरफ से शतक ठोकने वाले कोंस्टास को पहली बार मौका मिला है. वो मेलबर्न में डेब्यू कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 70 साल के अपने इतिहास में अपने सबसे युवा टेस्ट पदार्पण खिलाड़ी को मौका देने की तैयारी कर ली है. कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी की जगह शामिल किया गया है. इसी के साथ करीब तीन साल बाद तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. वो पिछले टेस्ट मैच यानी 2021-22 एशेज के बाद से ही फिटनेस से जूझ रहे थे. एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले शामिल किए गए ब्यू वेबस्टर और सीन एबॉट को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
कोंस्टास रच सकते हैं इतिहास
मेलबर्न में कोंस्टास इतिहास रच सकते हैं. वो 70 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन सकते हैं. वो मौजूदा कप्तान पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. कमिंसने 2011 में जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 साल 193 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था.
कोंस्टास ने पिछले महीने भारत ए के खिलाफ नॉटआउट 73 रन और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के पिंक बॉल वार्म अप मैच में 107 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने तीन दिन पहले ही बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए 27 गेंदों में 56 रन और इस महीने की शुरुआत में शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए 88 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड , स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जॉश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
ये भी पढ़ें: