WI vs BAN: जेडन सील्‍स ने खत्‍म किया वेस्‍टइंडीज का लंबा इंतजार, सात विकेट से दूसरा वनडे जीतकर किया कमाल, 10 साल में पहली बार बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज पर किया कब्‍जा

WI vs BAN: जेडन सील्‍स ने खत्‍म किया वेस्‍टइंडीज का लंबा इंतजार, सात विकेट से दूसरा वनडे जीतकर किया कमाल, 10 साल में पहली बार बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज पर किया कब्‍जा
जेडन सील्‍स

Highlights:

वेस्‍टइंडीज ने सात विकेट से जीता दूसरा वनडे

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज पर भी किया कब्‍जा

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज पर भी किया कब्‍जा

जेडन सील्‍स ने वेस्‍टइंडीज का लंबा इंतजार खत्‍म कर दिया है. तेज गेंदबाज सील्‍स के कमाल की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे सात विकेट से जीत लिया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज पर वेस्‍टइंडीज ने कब्‍जा भी कर लिया है. वेस्‍टइंडीज ने 10 साल में पहली बार बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीती और कैरेबियाई टीम  की ऐतिहासिक जीत के असली हीरो सील्‍स रहे. उन्‍होंने दूसरे मुकाबले में अपने करियर का बेस्‍ट प्रदर्शन करते हुए  22 रन पर चार विकेट लिए.

सील्‍स के अलावा ओपनर ब्रैंडन किंग ने भी तूफानी फिफ्टी लगाई, जिस वजह से वेस्‍टइंडीज ने 79 गेंद पहले आसानी से जीत हासिल करके तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बांग्‍लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और उसे 46 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद 36.5 ओवर में तीन विकेट पर 230 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इससे पहले वेस्‍टइंडीज ने रविवार को इसी मैदान पर पहला मैच पांच विकेट से जीता था. तीसरा और आखिरी वनडे इसी मैदान पर गुरुवार को खेला जाएगा.

महमुदुल्लाह-तंजीम के बीच बड़ी पार्टनरशिप

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए करते नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए. एक समय उसका स्कोर सात विकेट पर 115 रन था. महमुदुल्लाह (62) और तंजीम हसन साकिब (45) ने 92 रन की पार्टनरशिप करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ओपनर तंजीद हसन ने 46 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की तरफ से सील्स ने 22 रन देकर चार विकेट लिए.

किंग और लुइस के बीच शतकीय पार्टनरशिप

जवाब में उतरी वेस्‍टइंडीज ने धमाकेदार शुरुआत की. ब्रैंडन किंग और एविन लुइस ने पहले विकेट के लिए 20.1 ओवर में 109 रन की पार्टनरशिप की. लुइस 62 गेंदों में 49 रन पर आउट हुए. उनके बाद किंग और कीसी कार्टी के बीच 66 रन की पार्टनरशिप हुई. किंग 76 गेंदों में 82 रन पर आउट हुए. नाहिद राणा ने उन्‍हें बोल्‍ड किया. कार्टी 45 रन पर आउट हुए. कप्‍तान शे होप 17 रन और रदरफॉर्ड 24 रन पर नॉटआउट रहे. 
 

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: रोहित शर्मा पर एक साथ टूटी दो आफत! गाबा टेस्‍ट से पहले मुश्किल में फंसे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कप्‍तान को किया सतर्क

विराट कोहली तीसरे टेस्‍ट के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं गए ब्रिस्‍बेन, जसप्रीत बुमराह पर भी आई हैरान कर देने वाली खबर, Video

IND vs AUS: टीम इंडिया को बड़ा झटका, तीसरे मैच से स्‍टार ओपनर बाहर, दूसरे मुकाबले के दौरान लगी थी चोट