IND vs AUS: टीम इंडिया को बड़ा झटका, तीसरे मैच से स्‍टार ओपनर बाहर, दूसरे मुकाबले के दौरान लगी थी चोट

IND vs AUS: टीम इंडिया को बड़ा झटका, तीसरे मैच से स्‍टार ओपनर बाहर, दूसरे मुकाबले के दौरान लगी थी चोट
प्रिया

Highlights:

प्रिया पूनिया तीसरे वनडे से बाहर

दूसरे वनडे में प्रिया को लगी थी चोट

तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने किए दो बदलाव

भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में करारा झटका लगा है. भारतीय महिला टीम की स्‍टार ओपनर प्रिया पूनिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से बाहर हो गई हैं. चोट की वजह से वो तीसरे वनडे के लिए सेलेक्‍शन के लिए उपलब्‍ध नहीं थीं. प्रिया को दूसरे वनडे के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी. जिस वजह से वो बैटिंग के लिए भी मैदान पर नहीं उतर पाई थीं. जबकि सीरीज के पहले मुकाबले में उनका बल्‍ला नहीं चल पाया था. वो महज तीन रन ही बना पाई थी.

तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 0-2 से पिछड़ चुकी है और अब उनकी नजर बुधवार को वाका में जीत दर्ज करके क्‍लीन स्‍वीप से बचने की है.  भारत ने पहला वनडे 5 विकेट और दूसरा वनडे 122 रन से गंवा दिया था. टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया.

प्रिया के रूप में टीम को अहम मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है. बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा- 

प्रिया पूनिया को एलन बॉर्डर मैदान पर दूसरे वनडे में बाएं घुटने में चोट लग गई थी. वो तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं थीं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी की मॉनिटरिंग कर रही है. 

क्‍लीन स्‍वीन टालने के लिए टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में दो अहम बदलाव किए. प्रिया पूनिया चोट की वजह से बाहर हैं .जबकि प्रिया मिश्रा को भी इस मुकाबले से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह अरुंधति रेड्डी और तितास साधू को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. 

भारत  की प्‍लेइंग इलेवन- स्‍मृति मांधना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्‍स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, मिन्‍नू मणि, साइमा ठाकोर, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु  और रेणुका  सिंह 

 

ये भी पढ़ें: 

'राहुल द्रविड़ नहीं केएल राहुल', सुनील गावस्‍कर के आगे ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने जोड़े हाथ, ऑन एयर मांगी माफी, जानें पूरा मामला

9 घंटे और 366 बॉल में शतक, सात मिनट से बाल-बाल बचा न्‍यूजीलैंड का बल्‍लेबाज, वरना टूट जाता सबसे धीमी सेंचुरी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

LSG के 7.50 करोड़ के पावर हिटर ने पाकिस्‍तान को धोया, 40 गेंदों पर 82 रन ठोक साउथ अफ्रीका को दिलाई रोमांचक जीत, तूफानी पारी में लगाए 8 छक्‍के