BBL: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में कैच लेने की कोशिश में भीषण टक्कर, एक की नाक पर चोट लगी, दूसरा बेहोश, एंबुलेंस से ले जाया अस्पताल, देखिए Video

BBL: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में कैच लेने की कोशिश में भीषण टक्कर, एक की नाक पर चोट लगी, दूसरा बेहोश, एंबुलेंस से ले जाया अस्पताल, देखिए Video
डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्रॉफ्ट

Highlights:

सिडनी थंडर के डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को टक्कर के बाद अस्पताल ले जाया गया.

कूपर कॉनोली का कैच लेने की कोशिश में सैम्स और बेनक्रॉफ्ट टकरा गए.

सिडनी थंडर ने बताया कि सैम्स और बेनक्रॉफ्ट को कन्कशन हुआ है.

बिग बैश लीग 2024-25 में 3 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले सिडनी थंडर के दो खिलाड़ियों में कैच लेने के दौरान भिड़ंत हो गई. डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्रॉफ्ट में टक्कर हुई. इससे दोनों ही घायल हो गए. बेनक्रॉफ्ट के नाक के आसपास चोट आई और वे कपड़े से खून रोकते हुए बाहर गए. वहीं सैम्स भिड़ंत के बाद मैदान पर ही गिर गए और कुछ देर बेहोश ही रहे. उन्हें एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया. हालांकि बाद में उन्हें होश आ गया. सैम्स और बेनक्रॉफ्ट में पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद भिड़ंत हुई. दोनों लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कूपर कॉनोली का कैच लेने के लिए गए थे.

कॉनोली का कैच मिडविकेट की दिशा में गया और इसे लेने के सैम्स व बेनक्रॉफ्ट आमने-सामने से भागे. दोनों एक दूसरे को देख नहीं सके और न ही आवाज दे पाए. सैम्स ने गेंद को लपक लिया था तभी बेनक्रॉफ्ट से वे भिड़ गए. ऐसे में गेंद नीचे गिर गई. सैम्स वहीं जमीन पर गिर गए और उनके शरीर ने किसी तरह की हरकत नहीं की. वहीं बेनक्रॉफ्ट को नाक के आसपास चोट लगी. फिजियो फौरन दोनों की मदद के लिए दौड़े. इस भिड़ंत को देखकर बाकी खिलाड़ियों के होश उड़ गए. पर्थ के दोनों बल्लेबाजों के चेहरे सफेद पड़ गए.

सैम्स-बेनक्रॉफ्ट की टक्कर पर सिडनी थंडर ने दी अपडेट

 

सिडनी थंडर ने सैम्स और बेनक्रॉफ्ट की टक्कर पर बयान जारी कर कहा, दोनों खिलाड़ी होश में हैं और बात कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों को कन्कशन हुआ है. फ्रेक्चर की आशंका लग रही है. उन्हें आगे की जांच के लिए एंबुलेंस स्टाफ के साथ अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों खिलाड़ी मैच से बाहर हैं और ऑली डेविस व ह्यू वेगबेन को सब्सटीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया है.