विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में फिर से ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ते हुए आउट हो गए. स्कॉट बॉलैंड को उनका विकेट मिला. इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार विराट कोहली का विकेट लिया. भारत का पूर्व कप्तान बॉलैंड का संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार शिकार बना है. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने जो रूट को भी चार बार टेस्ट में आउट किया है. बॉलैंड ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कोहली के खिलाफ रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे कैसे उन्हें बार-बाहर आउट कर रहे हैं.
बॉलैंड ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, 'उनके सामने बॉलिंग को लेकर हमारा प्लान तय रहता है. ऐसा लगता है कि वह काफी गेंद छोड़ देते हैं और फिर एक बार क्रीज पर जमने के बाद वह उस तरह की गेंद को खेलना चाहते हैं. इसलिए एक बार जमने के बाद हम अपनी लाइन में बदलाव करते हैं और इसे थोड़ा सा पांचवें स्टंप के आसपास कर लेते हैं और इस समय यह काम कर रही है.'
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किस-किसने किया आउट
कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक आठ पारियों में सात बार एक ही तरीके से आउट हुए हैं. यह तरीका है- ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छेड़ते हुए विकेट के पीछे लपके जाना. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में वे जॉश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए थे. एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में पहले मिचेल स्टार्क और फिर बॉलैंड ने आउट किया. ब्रिस्बेन में एक पारी में उन्हें हेजलवुड ने वापस भेजा था. मेलबर्न में पहले बॉलैंड और फिर स्टार्क की गेंद पर कोहली आउट हुए थे. अब सिडनी में भी उन्हें बॉलैंड ने ही वापस भेजा.
भारतीय सुपरस्टार ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. इसके बाद उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन रहा है जो मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में आया था. आठ में से चार पारियों में वे दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.