गाबा के मैदान पर उस वक्त हंगामा मच गया जब अचानक बीच क्रिकेट मैच में आग लग गई. इस दौरान ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच मुकाबला चल रहा था. ये मामला उस वक्त है जब डीजे एरिया के पास से अचानक धुंआ और आग की लपटे उठने लगीं. ये मामला तब का है जब हरिकेन्स की पारी के दौरान चौथा ओवर चल रहा था. आग लगते ही मैदानी अंपायर का इसपर ध्यान गया और फिर आग पर कंट्रोल पाया गया. फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार कई फैंस को इस दौरान सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया.
डीजे एरिया स्कोरबोर्ड के पास था और यहीं से धुंआ उठने लगा था. आग को बुझाने में 5 मिनट से ज्यादा का समय लगा. लेकिन इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी फैन को चोट पहुंची. गाबा के मैदान का इतिहास अक्सर इस तरह की चीजों के लिए जाना जाता है. साल 2023 में एएफएल मैच के दौरान बत्ती गुल हो गई थी और पूरे स्टेडियम में अंधेरा छा गया था. वहीं साल 2015 में भी आग लगी थी.
हरिकेन्स ने हीट को दी मात
मैच की बात करें तो हरिकेन्स ने हीट को हरा दिया. टीम यहां 202 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जहां आखिरी गेंद पर टीम को जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हीट ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 201 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन ने इस दौरान 44 गेंद पर 77 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और दो छक्के लगाए.
नाथन एलिस ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि कैलेब जेवेल ने 49 गेंद पर 76 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और एक छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और मैथ्यू वेड ने जेवियर बार्टलेट को छक्का जड़ मैच खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच की खबरों पर केविन पीटरसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं तैयार हूं