इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीटरसन ने कहा कि वो इस रोल में दिलचस्पी रखते हैं और सीनियर टीम इंडिया के बैटिंग कोच बनने के लिए उपलब्ध हैं. पीटरसन ने ये जवाब तब दिया जब एक यूजर ने एक्स पर इस पद को लेकर अपडेट डाली थी. पीटरसन ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ऐसे में उनके पास कोचिंग का अनुभव नहीं है. हालांकि पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने खुद को एक तगड़े एनालिस्ट और ब्रॉडकास्टर के तौर पर खुद को जमा लिया है.
टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच की खबरों पर केविन पीटरसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं तैयार हूं
केविन पीटरसन टीम इंडिया के अगले बैटिंग कोच बन सकते हैं. लेकिन अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. एक्स पर इस दिग्गज ने एक सवाल के जवाब में ये बात कही.

Neeraj Singh
अपडेट:

कमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन