इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीटरसन ने कहा कि वो इस रोल में दिलचस्पी रखते हैं और सीनियर टीम इंडिया के बैटिंग कोच बनने के लिए उपलब्ध हैं. पीटरसन ने ये जवाब तब दिया जब एक यूजर ने एक्स पर इस पद को लेकर अपडेट डाली थी. पीटरसन ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ऐसे में उनके पास कोचिंग का अनुभव नहीं है. हालांकि पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने खुद को एक तगड़े एनालिस्ट और ब्रॉडकास्टर के तौर पर खुद को जमा लिया है.
पीटरसन ने दिया जवाब
पीटरसन ने एक्स पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो इस पद के लिए उपलब्ध हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई कोचिंग टीम को और ज्यादा मजबूत करना चाहती है. टीम के लिए साल 2024-25 का सीजन बेहद खराब रहा. रिव्यू मीटिंग के दौरान टीम के कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल उठे. गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच बने थे तब उन्होंने अपने मन मुताबित कोचिंग स्टाफ को चुना था जिसमें मोर्ने मोर्कल, अभिषेक नायर और रयान टेन डसकाटे का नाम शामिल है.
केविन पीटरसन को इंग्लैंड का सबसे बड़ा बैटर माना जाता है. इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 8181 रन, वनड में 4440 रन और टी20 में 1176 रन बनाए हैं. भारत में टेस्ट क्रिकेट में पीटरसन की औसत 43.93 की रही है. इसमें उन्होंने 703 रन और दो शतक बनाए हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को टेस्ट में लगातार हार मिल रही है. टीम को पहले घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा और फिर बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी में टीम ने 1-3 से सीरीज गंवाई. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में सिर्फ 91 रन वहीं बीजीटी में उन्होंने सिर्फ 31 रन ठोके.
भारत को अब 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. ऐसे में रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और कोचिंग स्टाफ का ये सबसे बड़ा टेस्ट होगा. अगर इन दिग्गजों ने खुद को साबित नहीं किया तो आने वाले समय में इनकी कुर्सी जा सकती है.