जसप्रीत बुमराह से उलझने वाले सैम कोंस्टस की हालत हुई खराब, घर में ही सबके सामने निकल गई हेकड़ी

जसप्रीत बुमराह से उलझने वाले सैम कोंस्टस की हालत हुई खराब, घर में ही सबके सामने निकल गई हेकड़ी
सैम कोंस्टस

Highlights:

सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.

सैम कोंस्टस सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए थे.

सैम कोंस्टस को हाल ही में रिकी पोंटिंग ने चेताया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान सैम कोंस्टस ने भारतीय खिलाड़ियों से पंगा लिया था. सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ विवाद किया था. बेवजह वे इस सुपरस्टार खिलाड़ी से भिड़ गए थे जिसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा. अब सैम कोंस्टस को फिर से मुंह की खानी पड़ी है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के बाद पहली बार बिग बैश लीग 2024-25 में खेलते हुए वह बुरी तरह से नाकाम रहे. सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए वह नौ गेंद का सामना करने के बाद केवल चार रन बना सके. टी20 मुकाबले में 44.44 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए. बाद में उनकी टीम को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ा. इस मैच के हीरो टिम डेविड रहे जिन्होंने 38 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली. 

कोंस्टस और डेविड वॉर्नर सिडनी के लिए ओपन करने उतरे. लेकिन दोनों ही टीम को तूफानी शुरुआत देने में नाकाम रहे. कोंस्टस ने हाथ खोलने की कोशिशें की लेकिन कायमाबी नहीं मिली. वे चौथे ओवर में राइली मेरेडिथ की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे. यह उनकी टी20 करियर का तीसरा ही मैच था. उन्होंने बिग बैश लीग में डेब्यू में अर्धशतक लगाया था लेकिन इसके बाद बिना खाता खोले आउट हुए थे. फिर उनका सेलेक्शन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में हो गया. अब वे फिर से बीबीएल खेलने के लिए गए थे. 

टिम डेविड के धमाल से होबार्ट ने सिडनी को धोया

 

वहीं सिडनी ने होबार्ट के खिलाफ छह विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान वॉर्नर ने 88 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 66 गेंद का सामना किया और सात चौके लगाए. लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इसके जवाब में होबार्ट के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया. सबने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की. इससे टीम ने पावरप्ले में ही 59 रन बना लिए. बाद में डेविड ने कमाल किया. उन्होंने चार चौके व छह छक्के लगाते हुए टीम को 19 गेंद पहले ही जीत दिला दी.