BPL में एलेक्स हेल्स और तमीम इकबाल का पंगा, हाथ मिलाने के दौरान हुआ झगड़ा, इंग्लिश क्रिकेटर ने इंटरव्यू देकर किया हल्ला बोल तो बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया यह आरोप

BPL में एलेक्स हेल्स और तमीम इकबाल का पंगा, हाथ मिलाने के दौरान हुआ झगड़ा, इंग्लिश क्रिकेटर ने इंटरव्यू देकर किया हल्ला बोल तो बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया यह आरोप
तमीम इकबाल (बाएं) और एलेक्स हेल्स (दाएं)

Highlights:

रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्युन बारिशाल का मुकाबला 9 जनवरी को खेला गया.

तमीम इकबाल फॉर्च्युन बारिशाल टीम के कप्तान हैं.

रंगपुर राइडर्स ने नुरुल हसन के दम पर बारिशाल टीम को हराया था.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्युन बारिशाल के मुकाबले के बाद तमीम इकबाल और इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का झगड़ा हो गया. दोनों के बीच मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान पंगा हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने आकर बीच-बचाव किया. बारिशाल के कप्तान तमीम गुस्से में हेल्स की तरफ बढ़े और वे चिल्लाते हुए जा रहे थे. वहीं हेल्स भी पीछे नहीं हटे और वे भी कुछ बोल रहे थे. शुरू में तो कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी के एक टीवी इंटरव्यू देने के बाद मामला खुला और दोनों तरफ से आरोप लगाए गए. हेल्स का कहना था कि तमीम ने उनके ड्रग्स मामले को उठाया और बार-बार इस बारे में पूछा. वही बांग्लादेशी खिलाड़ी का कहना था कि हेल्स उनकी टीम के युवा खिलाड़ी को गालियां दे रहे थे इस वजह से उन्हें दखल देनी पड़ी. 

हेल्स ने स्पोर्ट्स 24 को दिए इंटरव्यू में झगड़े को लेकर कहा कि तमीम ने उनकी पुरानी घटनाओं को लेकर कमेंट किए. उन पर निजी बातें कहीं. हेल्स ने कहा, 'मुझे पता नहीं कि वह किस बात को लेकर नाराज था. हमने हाथ मिला, कुछ नहीं कहा गया, उसने मुझसे कहा कुछ कहना है तो मुंह पर कहो. लेकिन मैं कुछ नहीं बोला. फिर वह पर्सनल हो गया. उसने कहा कि क्या मैं अभी भी ड्रग्स लेता हूं. वह बहुत ज्यादा बदतमीज था. उसका बर्ताव बहुत घटिया था.'

तमीम इकबाल ने हेल्स के आरोपों पर क्या कहा

 

इसके बाद तमीम ने हेल्स के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैदान पर बहुत कुछ होता है इस वजह से वह कुछ नहीं कहते. लेकिन जब हेल्स ने टीवी पर जाकर बोला है तो वह भी जवाब देंगे. उन्होंने कहा, 'अगर कुछ नहीं हुआ होता तो मैं उसे क्यों टोकता. वह मेरी टीम के 17 साल के टीममेट इकबाल हुसैन इमोन का मजाक उड़ा रहा था. उसने इमोन को गाली दी और यह टीवी पर दिखा. उसने आज फिर से उसका मजाक बनाया. अगर आप जश्न का वीडियो देखेंगे तो रंगपुर के खिलाड़ी जीत के बाद सोहन की तरफ भागे लेकिन हेल्स मेरी तरफ देखता रहा और मजार बनाता रहा. ऐसा लगा कि वह लड़ना चाहता है. बाद में जब उसने दोबारा इमोन का अपमान किया तब मैं अपनी टीम के साथी के लिए खड़ा हुआ और मुझे कोई अफसोस नहीं है. हम दोनों ने एकदूसरे से कुछ कहा.'

तमीम ने हेल्स के आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने ड्रग्स विवाद को छेड़ा था. उन्होंने कहा कि उन्हें तो इस बारे में पता भी नहीं था. लेकिन यह पता था कि उस पर कई आरोप लगे हैं. मैदान पर खिलाड़ियों में कई बातें होती हैं लेकिन उसने टीवी पर जाकर हैरान कर दिया. इसके बाद उन्हें भी जवाब देना पड़ा.