WBBL 2024 : क्रिकेट के मैदान में जहां अक्सर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं.वहीं कभी-काभी जानलेवा हादसे भी देखने को मिलते हैं. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया में जारी वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL) के दौरान ही एक ऐसा हादसा हुआ, जो बहुत ही कम क्रिकेट के मैदान में देखने को मिलता है. ऑस्ट्रेलिया की एक महिला विकेटकीपर गेंद को जज नहीं कर सकी और बॉल सीधा जाकर उनकी आंख के ऊपर लगी. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
विकेटकीपर को लगी भयंकर चोट
दरअसल, महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें सिडनी सिस्कर्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के चौथे ओवर में डार्सी ब्राउन गेंदबाजी करने आई. डार्सी की पांचवी गेंद को बैटर खेल नहीं सकी और वह सीधा विकेटकीपर की तरफ गई. इस पर कीपिंग करने वाले 29 साल की ब्रिजेट पैटर्सन तक गेंद एक उछाल से कैरी नहीं कि और उनके ठीक आगे गेंद मैदान में टिप्पा खा गई. टिप्पा खाने के बाद गेंद बाउंस करके सीधा उनकी आंख के पास और सिर में जाकर लगी.गेंद लगते ही पैटर्सन मैदान में लेट गई और फिर उन्हें उपचार के लिए बाहत ले जाया गया.
पैटर्सन ने बल्ले से बनाए थे 44 रन और जीती टीम
वहीं मैच की बात करें तो ब्रिजेट पैटर्सन ने बल्लेबाजी में अपनी टीम एडिलेड के लिए 32 गेंद में छह चौके और एक छक्के से सबसे अधिक 44 रन बनाए थे. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 171 रन का टोटल खड़ा किया था. इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एलिस पैरी ने 28 गेंदों में 11 चौके से 54 रन की पारी खेली. जबकि सराह ब्राइस ने 44 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 62 रन बनाए. इन दोनों की पारी के बावजूद सिडनी की टीम जीत नहीं सकी और वह 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. जिससे एडिलेड ने 11 रन से मैच को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: